विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2018

42 पाकिस्तानी हज यात्रियों की मौत, लेकिन क्यों?

सऊदी अरब में मक्का (Mecca) के पास मीना में 19 अगस्त को तरवियाह की रस्म के साथ हज की शुरुआत हो गई. इसमें 19 लाख 66 हजार 461 श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. 

42 पाकिस्तानी हज यात्रियों की मौत, लेकिन क्यों?
सऊदी अरब में पाकिस्तान के 42 हज यात्रियों की मौत
नई दिल्ली: सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान विभिन्न वजहों से कम से कम 42 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से कहा, "42 मृतकों में से, 30 पुरुष और 12 महलाएं हैं. इनमें से अधिकतर की मौत दम घुटने या सड़क दुर्घटनाओं में हुई है."

मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, सरकारी और निजी कार्यक्रमों के अंतर्गत, इस वर्ष हज करने अबतक 1,84,210 पाकिस्तानी यात्री सऊदी अरब पहुंच चुके हैं.

Happy Raksha Bandhan: अपने भाई को इन राखी मैसेजेस से जताएं प्यार, साथ भेजें ये तस्वीरें भी

बता दें, सऊदी अरब में मक्का (Mecca) के पास मीना में 19 अगस्त को तरवियाह की रस्म के साथ हज की शुरुआत हो गई. इसमें 19 लाख 66 हजार 461 श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने हज यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए 25 अस्पतालों और 155 स्वास्थ्य केंद्रों का सभी स्थलों पर आवंटन किया है. इन 155 केंद्रों की क्षमता 5 हजार बिस्तरों, 180 एंबुलेंस और 100 वाहनों की है.

Hajj 2018: हज यात्रा शुरू, अराफात की पहाड़ी पर दुआओं के लिए उठे हाथ
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com