प्रतीकात्मक चित्र
लखनऊ:
हर वर्ष की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश की राजधानी के शिव सेवा परिवार ने एक साथ सवा लाख शिवलिंगों की पूजा 27 चौकियों पर आयोजित करने का बीड़ा उठाया है। धार्मिक अनुष्ठान 23 जुलाई को किया जाएगा। आयोजक अमरनाथ मिश्र ने गुरुवार को बताया कि ऐशबाग के बड़े सभागार में इस अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा।
रुद्राभिषेक की तिथियां...
प्रमुख आचार्य शिवशंकर पांडेय ने बताया कि रूद्राभिषेक करने की प्रमुख तिथियां कृष्णपक्ष की प्रतिपदा, चतुर्थी, पंचमी, अष्टमी, एकादशी, द्वादशी, अमावस्या आदि है। उन्होंने कहा कि शिवपूजन से गृहकलेश, कालसर्प योग, व्यापार में नुकसान, शिक्षा में रुकावट व सभी कार्यों की सिद्धि के लिए यह फलदायक है।
25 चौकियां यजमानों के लिए आरक्षित...
हरीशचंद्र अग्रवाल ने कहा कि 27 चौकियों में से 25 चौकियां पूर्व से ही यजमानों के लिए आरक्षित रहती है और शेष दो पर कोई भी जनमानस शिवपूजा कर सकता है। विनोद माहेश्वरी ने कहा कि रुद्राभिषेक के बाद दोपहर में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।
रुद्राभिषेक की तिथियां...
प्रमुख आचार्य शिवशंकर पांडेय ने बताया कि रूद्राभिषेक करने की प्रमुख तिथियां कृष्णपक्ष की प्रतिपदा, चतुर्थी, पंचमी, अष्टमी, एकादशी, द्वादशी, अमावस्या आदि है। उन्होंने कहा कि शिवपूजन से गृहकलेश, कालसर्प योग, व्यापार में नुकसान, शिक्षा में रुकावट व सभी कार्यों की सिद्धि के लिए यह फलदायक है।
25 चौकियां यजमानों के लिए आरक्षित...
हरीशचंद्र अग्रवाल ने कहा कि 27 चौकियों में से 25 चौकियां पूर्व से ही यजमानों के लिए आरक्षित रहती है और शेष दो पर कोई भी जनमानस शिवपूजा कर सकता है। विनोद माहेश्वरी ने कहा कि रुद्राभिषेक के बाद दोपहर में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिवलिंग, शिवलिंग पूजन, सवा लाख शिवलिंग, भगवान शिव, रूद्राभिषेक, Shivalinga, Lord Shiva, Rudrabhishek Puja