विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2022

पितर पक्ष की इस तिथि में करना चाहिए अविवाहित पितर का श्राद्ध, ये रहे नियम

Unmarried Shradh : पितर पक्ष के महीने में कुंवारा पंचमी तिथि पड़ती है जिसमें अविवाहित पितरों का श्राद्ध किया जाता है. ऐसे में हमें जान लेना चाहिए आखिर कैसे ऐसे पूर्वजों का श्राद्ध करें.

पितर पक्ष की इस तिथि में करना चाहिए अविवाहित पितर का श्राद्ध, ये रहे नियम
Panchami tithi : पंचमी तिथि को कुंआरे लोगों का श्राद्ध करना चाहिए.

Pitru paksh 2022 : पितृ पक्ष का महीना 10 सितंबर से शुरू हो गया है. लोग अपने पितरों को रोजाना तर्पण कर रहे हैं. साथ ही तिथि के हिसाब से श्राद्ध भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि हिन्दू धर्म शास्त्रों में हर चीच का नियम है. वैसे ही अविवाहित व्यक्ति के श्राद्ध करने का भी तरीका है. आपको बता दें पितर पक्ष के महीने में कुंवारा पंचमी (Kunwara Panchami) तिथि पड़ती है जिसमें कुंवारे पितरों का श्राद्ध किया जाता है. ऐसे में हमें जान लेना चाहिए आखिर कैसे ऐसे पूर्वजों का श्राद्ध करें. तो चलिए जानते हैं लेख में.

ऐसे करें कुंवारे लोगों का श्राद्ध

- आपको बता दें कि आज यानी 14 सितंबर को पंचमी तिथि जिसे कुंवारा पंचमी भी कहते हैं. इस तिथि की शुरूआत सुबह 10 बजकर 25 मिनट से अगले दिन यानी कल 15 सितंबर को सुबह 11 बजे तक रहेगा. वहीं, कुतुप मुहूर्त सुबह 11 बजकर 58 मिनट से दोपहर 11 बजे तक रहेगा.

पितृ पक्ष में करें दान

- पितर पक्ष के महीने में दान पूण्य करने का विशेष महत्व होता है.जल में काला तिल मिलाकर तर्पण करने से पितरों को आशीर्वाद मिलता है. इससे जीवन की सभी बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है. 

- पितर पक्ष के महीने में जरूरत मंद ब्राह्मणों को धोती, कुर्ता, गमछा दान करना भी शुभ होता है. इस दौरान, जूत, चप्पल, छाता दान करना चाहिए.

- अन्न का दान करना भी अच्छा माना जाता है. इस दौरान घर आए मेहमान को खाना जरूर खिलाएं. गेहूं, चावल, नमक आदि का दान करना अच्छा माना जाता है.   


 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

आलिया भट्ट मुंबई में हुईं स्‍पॉट, मुस्‍कुराते हुए पैपराजी को दिए पोज 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com