विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 12, 2023

तुलसी के साथ लगाएं यह खास पौधे, घर में आएगी पॉजिटिविटी, दूर होगा तनाव और मिलेगी शांति

हिंदू धर्म में तुलसी को देवी का स्थान दिया गया है और हर घर में उनकी पूजा की जाती है. इसके साथ ही तुलसी में औषधीय गुण भी होते हैं. तुलसी के अलावा भी कई ऐसे पौधे हैं, जिन्हें घर में लगाने से सकारात्मकता (plants of positivity) आती है.

Read Time: 2 mins
तुलसी के साथ लगाएं यह खास पौधे, घर में आएगी पॉजिटिविटी, दूर होगा तनाव और मिलेगी शांति
इन पौधों को घर में लगाने से सकारात्मकता (plants of positivity) आती है, आइए इनके बारे में जानते हैं.

Plant's Of Psoitivity: पेड़-पौधों से ही हमें ऑक्सीजन मिलता है, जिससे हम इंसानों की सांसे चलती हैं. ऑक्सीजन की सप्लाई के साथ ही घर में या आस-पास हरियाली की मौजूदगी हमारी आंखों और दिल को भी सुकून देते हैं. कई ऐसे पौधे (Plants) हैं, जिन्हें तनाव और चिंता को दूर करने के लिए जाना जाता है. तुलसी (Tulsi plant) का पौधा उनमें से एक है. हिंदू धर्म में तुलसी को देवी का स्थान दिया गया है और हर घर में उनकी पूजा की जाती है. इसके साथ ही तुलसी में औषधीय गुण भी होते हैं. तुलसी के अलावा भी कई ऐसे पौधे हैं, जिन्हें घर में लगाने से सकारात्मकता (plants of positivity) आती है, आइए इनके बारे में जानते हैं.

पॉजिटिव एनर्जी के लिए घर में लगाएं ये पौधे (Plants for positive energy)

चमेली
चमेली अपनी बेहतरीन खुशबू के लिए जानी जाती है. इसका तेल और फूल दोनों ही बेहद सुगंधित होते हैं. घर में चमेली के फूल लगाने से ये हमारे मस्तिष्क को आराम देते हैं.

एलोवेरा
एलोवेरा हमारी स्किन से लेकर बालों और सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही, ये मन को भी शांत रखता है. एलोवेरा का पौधा हवा को शुद्ध करता है और तनाव को कम करने के लिए जाना जाता है.

8im0sl8o

लैवेंडर 
लैवेंडर का पौधा अपने खास गुणों और सुगंध के लिए जाना जाता है. इस पौधे को घर में लगाने से तनाव से राहत मिलती है और नींद भी अच्छी आती है.

कैमोमाइल
कैमोमाइल के फूल पॉजिटिविटी लाते हैं. ब्रेन को स्ट्रेस फ्री करने और अच्छी नींद लाने के लिए इन्हें जाना जाता है. 

ब्राह्मी
ब्राह्मी एक जड़ी-बूटी है जिसका इस्तेमाल याददाश्त बढ़ाने, मानसिक रोगों में सुधार और फोकस बढ़ाने में किया जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 

रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
इस बार सावन माह सोमवार की शुरुआत और समापन दोनों सोमवार को, 72 वर्ष बन रहा है ऐसा अद्भुत संयोग
तुलसी के साथ लगाएं यह खास पौधे, घर में आएगी पॉजिटिविटी, दूर होगा तनाव और मिलेगी शांति
जानें देवशयनी एकादशी की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और शुभ संयोग
Next Article
जानें देवशयनी एकादशी की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और शुभ संयोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com