विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2023

New Year 2024 Vastu Tips: न्यू ईयर की शुरुआत से पहले ही घर से बाहर कर दें ये 5 चीजें नहीं तो साल भर नहीं होगी बरकत

2024 Vastu Tips : कहते हैं अगर घर का वास्तु ठीक हो तो घर में सुख शांति और समृद्धि आती है, लेकिन अगर वास्तु के अनुसार कुछ चीजें घर में रखी रह जाएं, तो इससे बरकत पर ताले लग जाते हैं.

New Year 2024 Vastu Tips: न्यू ईयर की शुरुआत से पहले ही घर से बाहर कर दें ये 5 चीजें नहीं तो साल भर नहीं होगी बरकत
New Year Vastu Tips : यह चीजें घर से निकाल दें, घर में बनी रहेगी शांति.

5 Tips For Good Start In New Year 2024: क्या आप भी चाहते हैं कि आपका नया साल खुशियों से भरा हुआ रहे और घर में सुख शांति और समृद्धि आए. तो एक बार अपने घर के वास्तु (Vastu) पर नजर डालें, क्योंकि वास्तु के अनुसार अगर जाने अनजाने में घर में कुछ ऐसी चीज रखी रह गई जिससे नेगेटिव एनर्जी (Negative Energy) घर में फैलती है, तो आपका आने वाला साल बुरा हो सकता है. ऐसे में नए साल की (New Year 2024) शुरुआत होने से पहले अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख शांति और समृद्धि आए तो इन पांच चीजों को घर से बाहर निकाल कर फेंक दें.

मुरझाए हुए पौधे 
जी हां, वास्तु के अनुसार घर में मुरझाए हुए पौधे रखना अशुभ माना जाता है. ऐसे में नया साल शुरू होने से पहले आप मुरझाए हुए पौधों को घर से बाहर कर दें. इतना ही नहीं अगर घर में कांटेदार पौधे भी रखे हुए हैं, तो इसे भी बाहर कर दें क्योंकि इससे नेगेटिव एनर्जी फैलती है.

बंद घड़ी
कहते हैं घर में बंद घड़ी होने से समय रुक जाता है, ऐसे में अगर आपके घर में कोई भी बंद घड़ी है तो इसे या तो ठीक करा लें या फिर घर से बाहर कर दें, क्योंकि बंद घड़ी घर में रखना अशुभ माना जाता है और कलाई पर भी बंद घड़ी नहीं बांधनी चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

टूटी फूटी तस्वीर 
आजकल देखा जाता है कि कई लोग घर को एस्थेटिक लुक देने के लिए टूटी-फूटी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह टूटी-फूटी चीजें घर में क्लेश का माहौल बना सकती हैं. ऐसे में घर में कभी भी टूटी-फूटी तस्वीर या फोटो फ्रेम नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे घर में झगड़े होते हैं.

टूटा हुआ कांच 
अगर आपके घर के किसी कोने में टूटा हुआ कांच या शीशा रखा है, तो आप उसे निकालकर आज ही बाहर फेंक दें, क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

पुराने और फटे हुए कपड़े 
देखा जाता है कि अधिकतर लोग अपने पुराने या फटे हुए कपड़ों को संजोकर रखते हैं और बाद में इसका इस्तेमाल सफाई, पोछे या अन्य चीजों में करते हैं. लेकिन घर में गंदे, कटे-फटे कपड़े इकट्ठा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये वास्तु दोष के साथ-साथ सूर्य दोष का कारण भी बन सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Pitru Paksha 2024: आज है पितृ पक्ष का दूसरा श्राद्ध, जानिए श्राद्ध करने की किस तिथि का क्या है खास महत्व 
New Year 2024 Vastu Tips: न्यू ईयर की शुरुआत से पहले ही घर से बाहर कर दें ये 5 चीजें नहीं तो साल भर नहीं होगी बरकत
सावन में कितने सोमवार के व्रत हैं बाकी, यहां जानिए चौथे सोमवार व्रत की तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
Next Article
सावन में कितने सोमवार के व्रत हैं बाकी, यहां जानिए चौथे सोमवार व्रत की तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com