विज्ञापन

नवरात्र में करना है माता वैष्णो देवी के दर्शन तो दिल्ली की इस जगह पर चले जाइए, माँ के रूपों के साथ हनुमान जी भी हैं विराजमान

इस मंदिर में मां के नौ रूपों के साथ आप 65 फीट उंची हनुमान जी की भी प्रतिमा का भा दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा यहां पर और भी कई देवी-देवता विराजमान हैं, जिनके भी आप पूजन दर्शन कर सकते हैं. 

नवरात्र में करना है माता वैष्णो देवी के दर्शन तो दिल्ली की इस जगह पर चले जाइए, माँ के रूपों के साथ हनुमान जी भी हैं विराजमान
योगमाया मंदिर भगवान कृष्ण की बहन देवी योगमाया को समर्पित है.

Gufa mandir Delhi : चैत्र नवरात्र में मां के भक्तों की ख्वाहिश होती है कि एक बार माता वैष्णों देवी के दर्शन जरूर करे. लेकिन किसी न किसी कारण से योजना नहीं बन पाती है. ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देश की राजधानी दिल्ली के रमेश नगर में स्थित हनुमान मंदिर में माता वैष्णों देवी की गुफा बनी हुई है. जहां पर आप देवी वैष्णो के साथ मां के अन्य रूपों के भी दर्शन कर सकते हैं. इस मंदिर में दर्शन करने दिल्ली से ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी लोग नवरात्र में आते हैं.  

नवरात्रि के बाद कलश के पानी और नारियल का क्या करें? जानिए यहां

इस मंदिर में मां के नौ रूपों के साथ आप 65 फीट उंची हनुमान जी की भी प्रतिमा का भा दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा यहां पर और भी कई देवी-देवता विराजमान हैं, जिनके भी आप पूजन दर्शन कर सकते हैं. 

यहां पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन रमेश नगर है. यहां से गुफा मंदिर कुछ दूरी पर है, जहां पर आप आसानी से पैदल पहुंच सकते हैं. इसके अलावा भी कई और मंदिर हैं देवी मां के जहां पर भी आप इस नवरात्र दर्शन कर सकते हैं, आइए जानते हैं...

दिल्ली के इन मंदिरों में नवरात्र में कर सकते हैं देवी के दर्शन

झंडेवालान मंदिर - Jhandewalan mandir

आप इस नवरात्र झंडेवालान मंदिर भी जाकर दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर मां आदि शक्ति को समर्पित है. इस मंदिर में नवरात्र में हजारों भक्तों की भीड़ आती है. मान्यता है यहां पर मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.

कालाकाजी मंदिर - Kalkaji Mandi

यह मंदिर देवी दुर्गा के काली रूप के अवतार को समर्पित है. यहां पर नवरात्र में मां के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगती है. इस मंदिर का निर्माण 1764 में हुआ था. माना जाता है यहां पर पांडवों ने भी पूजा की थी.

योगमाया मंदिर - Yogmaya Temple

योगमाया मंदिर भगवान कृष्ण की बहन देवी योगमाया को समर्पित है. मां का यह मंदिर दिल्ली के महरौली इलाके में स्थित है. महरौली के इस मंदिर को महाभारत काल के पांच जीवित मंदिरों में से एक माना जाता है. यह मंदिर नवरात्रि के दौरान खूब सजाया जाता है. यहां पर भी मां के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com