
Nautapa kab se hai 2025 : जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तो 9 दिन तक सूर्य अपने चरम पर रहता है. सूर्य का इस नक्षत्र में पहुंचते ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है. इस दौरान सूर्य की उपासना करने का विशेष महत्व बताया गया है. नौतपा के दौरान आप सूर्य को अर्घ्य देते हैं, तो इससे आपके ग्रह भी शांत हो सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कब से कब तक इस बार नौतपा रहेगा और इस दौरान आपको क्या करना चाहिए क्या नहीं.
नौतपा 2025 कब से कब तक - Nautapa 2025 from when to when
इस साल सूर्य देव 25 मई को 3:15 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके बाद नौ दिन तक नौतपा रहेगा. आपको बता दें कि सूर्य देव 8 जून तक 1 बजकर 4 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे. इसके बाद 8 जून को सूर्य देव मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जायेंगे जिसमें 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.
नौतपा में क्या करें क्या नहीं - what to do and what not to do during nautapa
- नौतपा 25 मई से शुरु हो रही है. ऐसे में आपको विवाह जैसे मांगलिक कार्य या फिर यात्रा करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. आपको बता दें कि नौतपा में आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करना फायदेमंद माना जाता है.
- नौतपा के दौरान सूर्यनारायण की आराधना करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. वहीं, नौतपा में बिना किसी काम के बार-बार घर से बाहर निकलने से बचें. इस दौरान बच्चों को भी बाहर जाने से रोकें. क्योंकि सूर्य की तेज किरणें आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं.
- इसके अलावा नौतपा के दौरान अगर कोई आपके दरवाजे कुछ मांगने आए तो उसे खाली हाथ वापस ना जानें दें. कुछ न कुछ अपने सामर्थ्य अनुसार दान जरूर करिए इसका शुभ लाभ प्राप्त होता है.
- नौतपा में तेज गर्मी होती है, इस दौरान सूर्य की आराधना करें व सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को जल अर्पित करें. ऐसा करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं