उत्तर पूर्वी दिल्ली में हाल ही में हुई हिंसा में 48 लोगों की मौत हो गई थी. संकट की इस घड़ी में क्या हिन्दू और क्या मुस्लिम सभी ने एक-दूसरे की मदद की. ऐसा होना लाजिमी भी है क्योंकि हमारा देश हमेशा से भाई-चारे और एकता के लिए जाना जाता है. ऐसा ही एक मामला गुजरात में सामने आया है, जहां एक मुस्लिम शख्स ने मंदिर निर्माण के लिए पैसे जमा कर भारत की विविधता में एकता की संस्कृति की मिसाल पेश की है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के गुरुद्वारों ने पीड़ितों के लिए खोले दरवाजे
एएनआई की खबर के मुताबिक, मूल रूप से तमिलनाडु के परिपट्टी गांव से आने वाले अब्दुलखुदा मोहम्मद हनीफ शेख अब गुजरात के भरूच जिले के पीरामन गांव में रहते हैं. उन्होंने परिपट्टी गांव में मंदिर निर्माण के लिए 3 लाख रुपये इकट्ठा किए हैं.
दरअसल, शेख ने यह कदम तब उठाया जब उनके गांव के एक साथी विजय कुमार ने उनसे मदद मांगी. शेख के मुताबिक, "उन्होंने मुझे चार महीने पहले बताया और वो मेरे पास 10 दिन पहले आए. वापी से लेकर मेहसाणा तक यहां तक कि मेरे इस गांव में भी कई मद्रासी हैं. मैं उन सभी के पास खुद गया और इस तरह मैंने तीन लाख रुपये एकट्ठा कर लिए."
वहीं, विजय कुमार का कहना है कि वह अपने दोस्त शेख के साथ गुजरात में 10 दिन तक रुके और 3 लाख रुपये इकट्ठा कर लिए.
उसके मुताबिक, "मैंने उनसे मदद मांगी थी. मैं यहां गुजरात में 10 दिन तक रुका और उनके साथ लोगों के पास गया और 3 लाख रुपये इकट्ठा कर लिए. हमारे गांव में हिन्दू-मुस्लिम जिस तरह से रहते हैं वैसे कोई नहीं रहता. हर कोई दोस्त की तरह रहता है."
बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि विविधता में एकता ही भारत की खूबसूरती है, जहां हर धर्म के लोग प्यार और भाईचारे के साथ एकजुट होकर रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं