विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

Mithun Sankranti 2022 : आज सूर्य देव करेंगे मिथुन राशि में प्रवेश, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Mithun sankranti : सूर्य के राशि परिवर्तन से स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है. इस दौरान वायरल रोगों का खतरा बहुत बढ़ जाता है. इसलिए अपना और बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए. आइए जानते हैं मिथुन संक्रांति का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

Mithun Sankranti 2022 : आज सूर्य देव करेंगे मिथुन राशि में प्रवेश, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Mithun rashi में 15 जून को सूर्य देव करेंगे प्रवेश.

Mithun sankranti : मिथुन संक्रांति 15 जून दिन बुधवार को यानि आज है. आपको बता दें कि इस दिन सूर्य देव राशि परिवर्तन करते हैं यानी मिथुन राशि में प्रवेश करते हैं. यही वजह है कि इस दिन को मिथुन संक्रांति के नाम से जाना जाता है. सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश करने से अन्य राशियां भी प्रभावित होती है. इनके परिवर्तन से नक्षत्रों में भी बड़ा बदलाव आता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार. आपको बता दें कि मिथुन राशि (Gemini zodiac) में सूर्य का प्रवेश मतलब वर्षा ऋतु के शुरू होने का संकेत माना जाता है. 

सूर्य (surya transit in gemini zodiac) के राशि परिवर्तन से स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है. इस दौरान वायरल रोगों (viral diseases) का खतरा बहुत बढ़ जाता है. इसलिए अपना और बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए.

मिथुन संक्रांति का शुभ मुहूर्त |  Mithun sankranti shubh muhurat 2022

अमृत काल- सुबह 09 बजकर 57 मिनट से शुरू होकर 11 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.

विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 16 मिनट से शुरू होकर 03 बजकर 10 मिनट तक रहेगा.

गोधूलि मुहूर्त- शाम को 06 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर  7 बजे तक रहेगा.

संध्या मुहूर्त- शाम 06 बजकर 50 मिनट से शुरू होकर 07 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.

पूजा विधि 

इस दिन सिलबट्टे की पूजा की जाती है. सिलबट्टे को दूध और पानी से नहलाया जाता है. फिर उसे चंदन, सिंदूर, फूल व हल्दी चढ़ाते हैं. वहीं इस दिन गुड़, नारियल, चावल के आटे व घी से मिठाई बनाई जाती है. इस दिन चावल का सेवन नहीं किया जाता है. इस दिन धरता माता की पूजा की जाती है. आपको बता दें कि उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर में आज भी भूदेवी की चांदी की प्रतिमा विराजमान है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com