Masik Shivratri 2022: मार्गशीर्ष महीने को अगहन के नाम से भी जानते हैं. धार्मिक दृष्टिकोण से यह महीना बेहद खास होता है. दरअसल इस महीने में भगवान विष्णु जाग्रित अवस्था में होते हैं. इस साल मार्गशीर्ष माह या अगहन माह की मासिक शिवरात्रि 22 नवंबर, मंगलवार के दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस दिन सौभाग्य और शोभन नाम के दो शुभ योग बनने जा रहे हैं. ये दोनों ही योग मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माने गए हैं. मासिक शिवरात्रि के दिन शुभ युग में किए गए पूजा पाठ, जप, तप आदि आपके पुण्य फल में वृद्धि होती है. इसके अलावा मासिक शिवरात्रि की पूजा रात्रि प्रहर में करना चाहिए. आइए जानते हैं अगहन मास के मासिक शिवरात्रि की तिथि, शुभ मुहूर्त और शुभ योग के बारे में.
सौभाग्य और शोभन योग का बन रहा है खास संयोग | Masik Shivratri 2022 Shubh Yog
22 नवंबर को मासिक शिवरात्रि के दिन सौभाग्य योग सुबह से लेकर शाम 06 बजकर 38 मिनट तक है. जो लोग रात्रि प्रहर में शिवरात्रि की पूजा नहीं कर सकते हैं, वे सौभाग्य योग में शिव पूजा करके अपनी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं. सौभाग्य योग भाग्य में वृद्धि करने वाला योग माना जाता है.
मासिक शिवरात्रि पर शोभन योग शाम 06 बजकर 38 मिनट से लग रहा है और यह अगले दिन 23 नवंबर बुधवार को दोपहर 03 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. जो लोग मासिक शिवरात्रि की पूजा निशिता काल में करेंगे, वह पूजा शोभन योग में होगी. इस शुभ योग में पूजा पाठ करने से व्यक्तित्व का प्रभाव बढ़ता है.
मासिक शिवरात्रि 2022 निशिता काल मुहूर्त | Masik Shivratri Nishita Kaal Muhurat
मासिक शिवरात्रि की रात निशिता काल पूजा का शुभ मुहूर्त 11 बजकर 41 मिनट से प्रारंभ हो रहा है. इस मुहूर्त का समापन देर रात 12 बजकर 34 मिनट पर होगा. इस मुहूर्त में शिव पूजा के लिए आपको कुल 53 मिनट कर समय प्राप्त होगा.
मासिक शिवरात्रि तिथि 2022 नवंबर | Masik Shivratri 2022 Date
हिंदू कैलेंडर के आधार पर मासिक शिवरात्रि किसी भी हिंदी माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को होती है. इस समय अगहन या मार्गशीर्ष माह है. इसके कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 22 नवंबर को सुबह 08:49 बजे से लेकर 23 नवंबर को सुबह 06:53 बजे तक है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं