Mahashivratri 2024: शिव भक्तों के महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व विशेष महत्व रखता है. इस दिन भक्त पूरे भक्ति भाव से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करते हैं. भक्त महाशिवरात्रि का व्रत रखते हैं. वैसे तो हर माह में मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है, लेकिन फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को आने वाली महाशिवरात्रि विशेष है इस दिनभगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का दिन माना जाता है. इस वर्ष 8 मार्च को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. महाशिवरात्रि से जुड़े कई उपाय हैं जिन्हें करने से हम अपने जीवन से दुख और परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. महाशिवरात्रि के दिन वास्तु दोष (Vastu dosh) को दूर करने के लिए कुछ खास उपाय किए जा सकते हैं.
पूजा में दिया जलाने का क्या है महत्व, जानिए कलावे से दिया जलाएं तो क्या होता है
पारद शिवलिंग लाएं घर
महाशिवरात्रि के दिन पारद शिवलिंग की पूजा बहुत खास महत्व रखती है. इस दिन अपने घर छोटा आकार का पारद शिवलिंग लाया जा सकता है. शिव पुराण के अनुसार पारद शिवलिंग की पूजा से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और घर में सुख समृद्धि का वास होता है.
साक्षात भगवान शिव
पारद शिवलिंग को साक्षात भगवान शंकर का रूप माना गया है. मान्यता है कि पारद शिवलिंग की विधि-विधान से कई गुणा ज्यादा शिव कृपा होती है.
इन मंत्रों का करें जाप
शिव लिंग पर जल चढ़ाते समय मंत्रों के जाप से भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं. जल चढ़ाने समय ऊं मृत्युभजाय नम: ऊं रंद्राय नम: ऊं शिवाय नम: मंत्र का जाप करें.
भांग, धतुरा और बेलपत्र
पारद शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद भांग, धतुरा और बेलपत्र चढ़ाएं. ये तीनों ही चीजें भगवान शिव को प्रसन्न करने वाली हैं. पूजा के अंत में भगवान शिव की आरती जरूर करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं