Maha Shivratri 2024: महाशिवरात्रि को साल के सबसे बड़े त्योहारों में गिना जाता है. महाशिवरात्रि का व्रत हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर रखा जाता है. इस साल 8 मार्च, शुक्रवार के दिन महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. महाशिवरात्रि के दिन विधि-विधान से भगवान शिव (Lord Shiva) का पूजन किया जाता है. इस शुभ अवसर पर आप भी अपने परिचितों, परिवार वालों, रिश्तेदारों और मित्रों को महाशिवरात्रि के भक्तीभरे संदेश भेज सकते हैं.
महाशिवरात्रि के शुभकामना संदेश | Maha Shivratri Wishes
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
हाथ में है डमरू जिनके
और साथ में है काला नाग
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं मेरे भोले नाथ.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
शिव सत्य है
शिव अनंत है
शिव अनादि है
शिव भगवंत है
शिव ओंकार है
शिव ब्रह्म हैं
शिव शक्ति है
शिव भक्ति है.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
भोले की महिमा है अपरंपार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं