Ekadashi List 2024: साल 2024 में भगवान विष्णु को समर्पित ये एकादशी रहेगी सबसे ज्यादा शुभ, नोट कर लें अगले साल की सभी एकादशी तारीख

Ekadashi Vrat 2024: हिंदू धर्म में एकादशी का खास महत्व होता है, इसमें भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी बहुत फलदायी मानी जाती है. ऐसे में साल 2024 में एकादशी कब पड़ेगी आइए हम आपको बताते हैं.

Ekadashi List 2024: साल 2024 में भगवान विष्णु को समर्पित ये एकादशी रहेगी सबसे ज्यादा शुभ, नोट कर लें अगले साल की सभी एकादशी तारीख

Vishnu Ekadashi 2024: नए साल 2024 में भगवान विष्णु की पूजा के लिए खास हैं ये एकादशी तिथियां.

खास बातें

  • हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का है खास महत्तव.
  • अगले साल 2024 में पड़ेने वाली हैं कुछ खास एकादशी तिथियां.
  • नोट कर लें जून 2024 तक की एकादशी तिथियों की डेट.

अंकित श्वेताभ: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में एकादशी (Ekadashi) का खास महत्व होता है. हर महीने दो एकादशी पड़ती है, जो हिंदू पंचांग की ग्यारहवीं तिथि को मनाई जाती है. एक पूर्णिमा (Purnima) होने पर और दूसरी अमावस्या (Amavasya) होने पर मनाई जाती है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा का खास महत्व होता है. ऐसे में अगले साल जनवरी से लेकर जून तक कौन सी एकादशी पड़ने वाली हैं इसकी तिथि क्या है आइए हम आपको बताते हैं. (Ekadashi Date 2024)

Margashirsha Month 2023 Bhog : इन चीजों का अगर लगाया भोग तो प्रसन्न होंगे भगवान श्री कृष्ण, हर मनोकामना होगी पूरी

साल 2024 में आने वाली विष्णु एकादशी | These Ekadashi Tithi in 2024 are Important

Latest and Breaking News on NDTV
  • हिंदू धर्म में जया एकादशी का भी बहुत महत्व होता है, जो इस बार 20 फरवरी 2024 के दिन मनाई जाएगी.

  • मार्च के महीने में भी दो एकादशी आने वाली है. सबसे पहले विजया एकादशी 6 मार्च 2024 को मनाई जाएगी और इसके बाद आमलकी एकादशी 20 मार्च 2024 को होगी.

  • हिंदू धर्म में पापमोचनी एकादशी का भी खास महत्व होता है. इस बार 5 अप्रैल 2024 को ये मनाई जाएगी.

  • इस साल अप्रैल के महीने में एक खास एकादशी पड़ रही है, जिसे कामदा एकादशी कहा जाता है. इस बार कामदा एकादशी 19 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी.

  • वरुथिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की खास पूजा अर्चना की जाती है और विधि विधान से व्रत रखा जाता है, जो इस बार 4 मई 2024 को मनाई जाएगी. इसके बाद 19 मई को मोहिनी एकादशी भी आएगी.

  • जून के महीने में दो एकादशी पड़ेगी.  2 जून को अपरा एकादशी का व्रत आएगा. इसके बाद 18 जून को निर्जला एकादशी होगी. कहते हैं कि निर्जला एकादशी पर निर्जला व्रत रखना चाहिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)