Krishna Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पूजन की तैयारी कर रहे हैं, तो पूजा की थाली सजाना बेहद जरूरी है. वैसे तो हर पूजा थाली में कई सारी वस्तुएं कॉमन होती है, लेकिन कान्हा की पूजा के लिए थाली सजा रहे हैं तो उनकी कुछ प्रिय वस्तुएं पूजा थाली में जरूर शामिल करनी चाहिए. क्या हैं कान्हा की प्रिय 5 वस्तुएं आइये जानते हैं.
माखन मिसरी
माखन मिसरी का भोग कान्हा को अतिप्रिय माना जाता है. पहले तो घर की महिलाएं खुद अपने हाथों से ताजा मक्खन निकाल कर बालगोपाल को भोग लगाती थीं. कई घरों में ये परंपरा अब भी कायम है. इस माखन के साथ थाली में थोड़ी सी मिसरी भी होगी तो सोने पर सुहागा.
पिसा धनिया
पिसा धनिया जन्माष्टमी पर बेहद अहम माना जाता है. इस दिन भगवान को पंजीरी का प्रसाद चढ़ाने का भी चलन है. कई स्थानों पर इस मौके पर पिसे धनिया की ही पंजीरी बना कर चढ़ाई जाती है. मान्यता है कि धनिया का प्रसाद धन-धान्य व सुख-समृद्धि में वृद्धि करता है.
पंचामृत
पंचामृत का भोग यूं तो अधिकांश पूजा और हवन में होता है, पर जन्माष्टमी के मौके पर इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. कान्हा का अतिप्रिय दूध और दही दोनों से मिलकर बनता है पंचामृत का भोग. इस में पांच अलग अलग तरह के मेवे और शहद मिलाया जाता है.
वैजयंती के फूल
वैजयंती के फूल वैसे तो आसानी से अब हर जगह उपलब्ध नहीं होते, पर जन्माष्टमी के मौके पर अगर ये फूल मिल सकें तो कान्हा को जरूर अर्पित किए जाने चाहिए. कहते हैं ये पुष्प और इनकी खुशबू कान्हा को अतिप्रिय हैं.
चंदन का टीका
कृष्ण जन्म के बाद जब उन्हें टीका करना हो तो चंदन का टीका जरूर लगाएं. पीला वस्त्र हो तो उत्तम उस पर चंदन का टीका बहुत मनोरम लगेगा. इसे पूजा की थाली में शामिल करना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं