विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2022

Hanuman Ji की इन 5 प्रतिमाओं को घर पर रखना माना जाता है शुभ और अन्य 5 को अशुभ, देखें Photos

Hanuman Idols: यदि आप बजरंगबली के भक्त हैं तो आपको इस बात का ज्ञान अवश्य होना चाहिए कि उनकी किन प्रतिमाओं को घर पर रखा जाना शुभ माना जाता है और किन को नहीं.

Hanuman Ji की इन 5 प्रतिमाओं को घर पर रखना माना जाता है शुभ और अन्य 5 को अशुभ, देखें Photos
Hanuman Ji की किन मूर्तियों को घर पर रखना है सही और किन्हें नहीं आप भी जान लीजिए.

Hanuman Idol: हनुमान जी को पूजने वाले भक्त घर पर भी उनकी प्रतिमा रखना पसंद करते हैं. हिन्दू धर्म ग्रन्थों के अनुसार कुछ भगवान की मूर्तियों को घर पर रखना सही माना जाता है और कुछ को नहीं. भगवान की प्रतिमाओं को भक्त घर की सुख-समृद्धि के लिए विशेष मानते हैं, ऐसे में यदि आप अनजाने में गलत प्रतिमा घर पर ले आएं तो यह आपके घर के लिए विपरीत साबित होंगी. इसलिए आपको इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि बजरंगबली (Bajrangbali) की किन प्रतिमाओं को घर पर रखा जाना सही माना जाता है और किन को नहीं.

हनुमान जी की इन प्रतिमाओं को घर पर रखना सही माना जाता है 

i9r9g3gg

जिन तस्वीरों या मूर्तियों में हनुमान जी आशीर्वाद देने की मुद्रा में दिखें वे घर में रखनी चाहिए. कहते हैं कि इससे घर में शांति और सुख-समृद्धि बनी रहती है.

eio6a41

लाल लंगोट पहने हनुमान जी बच्चों वाले घर में शुभ माने जाते हैं. बच्चों का ध्यान पढ़ाई में ज्यादा लगाने के लिए लाल लंगोट पहने हनुमान जी की प्रतिमा कमरे में रखना सही कहा जाता है.

ank0gca

हनुमान जी की कांस्य मूर्ति घर में रखनी शुभ मानी जाती है. इससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है.

uqsh879

ध्यानमग्न हनुमान जी की मूर्ति को घर की शांति बनाए रखने के लिए अच्छा माना जाता है.

hfvotuig

घर में सकारात्मक वातावरण बनाए रखने के लिए हनुमान जी की ऐसी प्रतिमा अच्छी मानी जाती है जिसमें वे श्रीराम से जुड़े या कोई अन्य काम कर रहे हों.

इन प्रतिमाओं को घर में रखना सही नहीं माना जाता
  • जिन प्रतिमाओं में हनुमान जी अपनी छाती चीरते नजर आएं.
  • जिनमें वे संजीवनी को उठाए उड़ रहे हों. कहते हैं कि इससे घर में समृद्धि का ठहराव नहीं होता.
  • जिन प्रतिमाओं में हनुमान जी गुस्सा या क्रोध प्रकट कर रहे हों वह भी घर में रखनी सही नहीं मानी जाती, क्योंकि इससे घर के वातावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
  • वे प्रतिमाएं जिनमें हनुमान जी लंका दहन कर रहे हों. वास्तु के अनुसार ऐसी प्रतिमाएं जिनमें अग्नि या ज्वाला दिख रही हो घर में नहीं रखनी चाहिए.
  • साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी शादीशुदा जोड़े के कमरे में हनुमान जी की प्रतिमा को रखना ठीक नहीं माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गणेश भगवान की पूजा में बप्पा को लगाएं इन 7 चीजों का भोग, खुश होंगे गणपति
Hanuman Ji की इन 5 प्रतिमाओं को घर पर रखना माना जाता है शुभ और अन्य 5 को अशुभ, देखें Photos
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com