विज्ञापन

Kharmas 2025: आज से शुरू हुआ खरमास, जानें इसमें क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए?

Kharmas Ke Niyam: ज्योतिष के अनुसार जब नवग्रहों के राजा यानि सूर्यदेव वृश्चिक राशि से निकलकर देवगुरु बृहस्पति की राशि धनु में प्रवेश करते हैं तो खरमास प्रारंभ होता है. हिंदू मान्यता के अनुसार खरमास के दौरान मांगलिक कार्यों जैसे मुंडन, विवाह, गृह प्रवेश आदि जैसे काम रुक जाते हैं. शुभ-अशुभ की दृष्टि से खरमास में आखिर कौन से काम करने और कौन से नहीं करने चाहिए, जानने के लिए पढ़ें ये लेख.

Kharmas 2025: आज से शुरू हुआ खरमास, जानें इसमें क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए?
Kharmas 2025: खरमास के नियम और उपाय
NDTV

Kharmas Rules And Remedies: ज्योतिष के अनुसार जब प्रत्यक्ष देवता माने जाने वाले सूर्यदेव गुरु की राशि धनु अथवा मीन में प्रवेश करते हैं तो खरमास लगता है. आज 16 दिसंबर 2025 को सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर गए हैं. आज धनु संक्राति का पुण्य काल प्रात:काल 07:07 से लेकर दोपहर 12:17 बजे तक रहेगा. वहीं इसका महापुण्यकाल सुह 07:07 से लेकर 08:50 बजे तक रहेगा. साल में दो बार आने वाले खरमास के लगते ही मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. हिंदू मान्यता के अनुसार धनु संक्रांति और खरमास के दौरान कुछेक कार्यों को करने पर शुभता और कुछेक कार्यों को करने पर अशुभ फल प्राप्त होते हैं. आइए खरमास से जुड़े जरूरी नियम और उपाय के बारे में विस्तार से जानते हैं.

खरमास के दौरान क्या नहीं करना चाहिए

  • खरमास के दौरान व्यक्ति को तमाम तरह के वाद-विवाद से बचना चाहिए. इस दौरान होने वाले विवाद अक्सर बड़ी आर्थिक एवं मानहानि का कारण बनते हैं.
  • हिंदू मान्यता के अनुसार खरमास के दौरान धन के लेनदेन में सावधानी बरतनी चाहिए. खरमास के दौरान किसी को धन उधार देने से बचना चाहिए, क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दौरान उधार दिया गया धन बामुश्किल वापस मिलता है.
  • हिंदू धर्म में खरमास के दौरान शुभ कार्यों को करने की मनाही है. ऐसे में खरमास के 30 दिनों में किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य, जैसे शादी, मुंडन, गृहप्रवेश, जनेउ आदि कार्य नहीं करने चाहिए.
  • हिंदू मान्यता के अनुसार खरमास के दौरान किसी नये कार्य या कारोबार आदि की शुरुआत करना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में यदि अत्यधिक आवश्यक न हो तो व्यक्ति को इस तरह के कदम उठाने से बचना चाहिए.
  • हिंदू मान्यता के अनुसार खरमास के दौरान व्यक्ति को तामसिक चीजों का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए और इस दौरान सात्विक चीजों को ग्रहण करते हुए संयमित जीवन जीना चाहिए.

खरमास में क्या करना चाहिए

  • हिंदू मान्यता के अनुसार खरमास के दौरान व्यक्ति को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान-ध्यान करना चाहिए और उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देकर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ या फिर ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का अधिक से अधिक जप करें.
  • खरमास में कुछेक चीजों का दान करना अत्यधिक शुभ और फलदायी माना गया है. ऐसे में व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंद व्यक्ति् को चना, गुड़, चावल, काला तिल, कंबल, कपड़े और धन आदि का दान करना चाहिए.

Mesh Rashifal 2026: गुरु बढ़ाएंगे गुडलक तो शनि से रहना होगा सावधान, पढ़ें मेष राशि का वार्षिक राशिफल 2026

  • खरमास के दौरान व्यक्ति को सूर्य देवता की विशेष साधना और आराधना करते हुए सात्विक जीवन जीना चाहिए. खरमास में व्यक्ति को अपनी वाणी और व्यवहार से विनम्र रहना चाहिए.
  • खरमास के दौरान यदि संभव हो तो किसी जल तीर्थ यानि गंगा या यमुना जैसी पवित्र नदियों में स्नान करना चाहिए. यदि जल तीर्थ पर न जा पाएं तो घर में पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करके पुण्यफल प्राप्त कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com