विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 18, 2023

Kharmas 2023: खरमास में कभी नहीं करने चाहिए कुछ काम, माने जाते हैं अशुभ 

Kharmas Month: मान्यतानुसार खरमास के महीने में कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. कुछ काम करने शुभ माने जाते हैं तो कुछ कामों को करने से परहेज की सलाह दी जाती है. 

Read Time: 3 mins
Kharmas 2023: खरमास में कभी नहीं करने चाहिए कुछ काम, माने जाते हैं अशुभ 
Kharmas Upay: खरमास के महीने में कुछ बातों का रखना चाहिए खास ख्याल. 

Kharmas 2023: खरमास के महीने में मान्यतानुसार किसी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं, जैसे शादी, गृह प्रवेश और मुंडन आदि की मनाही होती है. इस साल 16 दिसंबर से खरमास का महीना शुरू हुआ है और अगले साल 24 जनवरी तक खरमास रहने वाले हैं. खरमास के दौरान बहुत से कामों को करने से परहेज की सलाह दी जाती है तो वहीं कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें शुभ माना जाता है. पंचांग के अनुसार, खरमास पूरा एक महीने तक चलचा है. खरमास तब लगते हैं जब सूर्य देव (Surya Dev) राशि परिवर्तन करके धनु राशि में प्रवेश करते हैं, इसे धनु संक्रांति (Dhanu Sankranti) कहते हैं. धनु संक्रांति से ही खरमास की शुरूआत हो जाती है. इसके बाद मकर संक्राति के साथ ही खरमास का समापन होता है. 

Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी के दिन कुछ मंत्रों का जाप माना जाता है शुभ, मिलती है श्रीहरि की कृपा

खरमास में कौनसे काम नहीं करने चाहिए 

  • माना जाता है कि खरमास के दौरान किसी तरह की डील नहीं करनी चाहिए, खासकर में कहीं निवेश, सोना-चांदी, रत्न  और नई जमीन से जुड़े कार्य नहीं करने चाहिए. 
  • इस महीने गौना भी नहीं करना चाहिए. अगर लड़की की शादी हो गई है और वो घर पर है तो उसका गौना खरमास के महीने में करने से परहेज करना चाहिए. 
  • घर खरीदने के लिए भी इस महीने को सही नहीं माना जाता है. 
  • खरमास के महीने में शादी ना करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे दांपत्य जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. 
  • किसी भिखारी को बुरा-भला कहकर घर से नहीं भगाना चाहिए. साथ ही, किसी का भी बुरा करने से बचें. 
  • इस महीने तामसिक भोजन से परहेज करने की सलाह दी जाती है. लहसुन, शराब, मांस-मछली और  प्याज के सेवन से बचने के लिए कहा जाता है. 
कुछ काम माने जाते हैं शुभ 
  • खरमास के महीने में पूजा-पाठ (Puja) करना अच्छा माना जाता है. 
  • सूर्य देव की उपासना के लिए यह महीना अच्छा है. इस महीने सूर्य देव को रोजाना अर्घ्य देना शुभ मानते हैं. 
  • भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा के लिए भी यह महीना शुभ है. 
  • खरमास में बृहस्पति देव की पूजा करने और मंत्रों का जाप करने पर शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कब से शुरू होने वाला है चातुर्मास, जानिए इस समय कौन सी गलतियों भूलकर भी नहीं करनी चाहिए
Kharmas 2023: खरमास में कभी नहीं करने चाहिए कुछ काम, माने जाते हैं अशुभ 
Masik Kalashtami 2024: कब है ज्येष्ठ माह की मासिक कालाष्टमी, जानिए तिथि और पूजा की विधि
Next Article
Masik Kalashtami 2024: कब है ज्येष्ठ माह की मासिक कालाष्टमी, जानिए तिथि और पूजा की विधि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;