विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2019

उप्र : अब हर मंगलवार केन नदी की होगी पूजा और आरती

जिलाधिकारी ने सभी मातहत अधिकारियों को केन नदी के घाट पर जल-आरती के आयोजन में प्रतिभाग विषयक परिपत्र जारी करते हुए लिखा है कि 'केन नदी के घाट पर (भूरागढ़ रोड) पर 26 नवंबर से हर मंगलवार शाम पांच बजे जल आरती किया जाना प्रस्तावित है.'

उप्र : अब हर मंगलवार केन नदी की होगी पूजा और आरती
उप्र : काशी की तर्ज पर बांदा में होगी 'केन आरती'
बांदा:

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में काशी की तर्ज पर प्रत्येक मंगलवार की शाम पांच बजे केन नदी की पूजा और आरती की जाएगी. जिलाधिकारी हीरालाल ने आदेश जारी करते हुए केन घाट में अंतिम चरण की तैयारियों का जायजा लिया. इसके लिए घाट पर सीढ़ियों और रैंप का निर्माण कर लिया गया है. जिलाधिकारी हीरालाल सरकारी अमले के साथ केन नदी के घाट में बने आरती स्थल पहुं.

जिलाधिकारी ने वहां मौजूद अफसरों से कहा, "पत्थरों को रंगवा कर नावों को सलीके से सजाया जाए, जिससे यह जगह और सुंदर भी लगे. मैं चाहता हूं कि जो आज के लोग नल के पानी तक सीमित रह गए हैं, उनकी आने वाली पीढ़ियां नदियों का भी सम्मान करें."

इससे पहले, जिलाधिकारी ने सभी मातहत अधिकारियों को केन नदी के घाट पर जल-आरती के आयोजन में प्रतिभाग विषयक परिपत्र जारी करते हुए लिखा है कि 'केन नदी के घाट पर (भूरागढ़ रोड) पर 26 नवंबर से हर मंगलवार शाम पांच बजे जल आरती किया जाना प्रस्तावित है.'

उन्होंने लिखा कि 'इसे नियमित तौर पर प्रत्येक मंगलवार को संचालित करवाया जाना है, इसलिए समस्त तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव में बप्पा को लगाएं उनकी प्रिय चीजों का भोग, पूरी होगी सभी मनोकामना
उप्र : अब हर मंगलवार केन नदी की होगी पूजा और आरती
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com