Karwa Chauth Gift: करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के अत्यंत खास होता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ (Karwa Chauth) हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं मां पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय और भगवान शिव की विधिवत पूजा करती हैं और उनसे अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth Vrat Date) को करक चतुर्थी के नाम से भी जाता जात है. इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद निर्जला व्रत का पारण (Karwa Chauth Parana) किया जाता है. इस दिन व्रती के पति उन्हें कुछ गिफ्ट (Karwa Chauth Gift) देते हैं. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पत्नी को कुछ चीजें गिफ्ट के तौर पर नहीं दिया जाता है. दरअसल ये वस्तुएं अशुभ माने गए हैं. आइए जानते हैं कि करवा चौथ के दिन पत्नी को कौन-कौन के गिफ्ट नहीं देना चाहिए.
काले रंग के वस्त्र
पूजा-पाठ और शुभ कार्य में काला रंग निषेध माना गया है. ऐसे में करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth 2022) के दिन पत्नी को काले रंग के कोई भी वस्त्र गिफ्ट में नहीं दिया जाता है. इसके साथ ही इस दिन कालें रंग से जुड़ी कोई भी वस्तु पत्नी को ना दें. दरअसल करवा चौथ के दिन काले रंग के कपड़े या अन्य कोई भी चीज देना अशुभ होता है.
सफेद रंग के सामान
करवा चौथ व्रत पर रंगों (Karwa Chauth Colors) का विशेष महत्व होता है. इस दिन व्रत और पूजा के दौरान लाल, पीले और हरे रंग के कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में ये रंग शुभ माने गए हैं. ऐसे में करवा चौथ व्रत के दिन सफेद रंग के वस्त्र का ना तो इस्तेमाल करना चाहिए और ना ही पत्नी को इस रंग के वस्त्र गिफ्ट में देने चाहिए. इस दिन सफेद रंग का प्रयोग करने के परहेज किया जाता है.
श्रृंगार के सामान
करवा चौथ पर 16 श्रृंगार का खास महत्व है. इस दिन व्रती पूजा के दौरान 16 श्रृंगार करती हैं. ऐसे में इस दिन अगर पति अपनी पत्नी को श्रृंगार की सामग्रियां गिफ्ट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. इस दिन पत्नी को सोलह श्रृंगार की वस्तुओं में से कोई चीज देना चाहते हैं तो उसे श्रद्धापूर्वक दें.
आभूषण
पर्व-त्योहार में आभूषण खरीदना शुभ होता है. कहा जाता है कि इससे शुभता आती है. ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ के दिन पत्नी को सोना या चांदी के आभूषण देंगे तो अच्छा रहेगा. माना जाता है इस इससे सौभाग्य बढ़ता है.
Karwa Chauth 2022: अगर पहली बार करने जा रही हैं करवा चौथ, तो पहले जान लें जरूर बातें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
दशहरे को लेकर तैयार है मैसूर का अम्बा विलास महल, एक लाख बल्वों से जगमगा रहा है राजमहल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं