Karwa Chauth 2022 Vrat Rules: हिंदू धर्म में कुछ व्रत को बेहद पवित्र और खास माना गया है. उन्हीं में से एक करवा चौथ (Karwa Chauth Vrat Date) का व्रत है. करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं पूरी निष्ठा और पवित्रता के साथ करती हैं. मान्यता है कि अगर करवा चौथ का व्रत निष्ठा और नियमों (Karwa Chauth Vrat Rules) के मुताबित किया जाए तो दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है. साथ ही व्रती के पति को दीर्घायु का वरदान प्राप्त होता है. यही वजह है कि सुहागिन महिलाएं करवा चौथ व्रत में किसी भी प्रकार की गलतियां नहीं करना चाहतीं. करवा चौथ व्रत के नियम (Karwa Chauth Vrat Niyam) में ऐसा कहा गया है कि इस दिन पति-पत्नी को कुछ काम नहीं करने चाहिए. दरअसल ऐसा करने से मानोकामनाएं पूरी नहीं होती हैं. इसके अलावा दांपत्य जीवन में भी कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
करवा चौथ व्रत में दंपत्ति को क्या नहीं करना चाहिए
धर्म शास्त्र के जानकारों की मानें तो करवा चौथ व्रत के दिन पति-पत्नी को शारीरिक संबंध नहीं बनना चाहिए. इस दिन मन में ऐसे विचारों को आने से भी व्रत भंग हो जाता है. परिणामस्वरूप करवा चौथ के निर्जला व्रत का कोई फल नहीं मिलता है. इसके अलावा इस दिन किसी के प्रति बुरे विचार भी नहीं लाने चाहिए. इस मन में गलत विचार लाने से व्रत की पवित्रता खत्म हो जाती है. ऐसे में हर करवा चौथ के व्रती को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
Karwa Chauth 2022: अगर पहली बार करने जा रही हैं करवा चौथ, तो पहले जान लें जरूर बातें
करवा चौथ व्रत के दौरान क्यों नहीं करना चाहिए ये काम
मान्यता है कि व्रत के दौरान अगर दंपत्ति शारीरिक संबंध बानते हैं तो वे पाप के भागीदार बनते है. इसके अलावा उन्हें व्रत का पुण्य फल प्राप्त नहीं होता है. इसी वजह से धर्म शास्त्रों के जानकार किसी भी व्रत के दौरान पति-पत्नी को इस कार्य से दूरी बनाने की सलाह देते हैं.
करवा चौथ व्रत में होती है इनकी पूजा
इस साल करवा चौथ (Karwa Chauth Date 2022) का व्रत 13 अक्टूबर, 2022 गुरुवार को रखा जाएगा. करवा चौथ व्रत में महिलाएं मां पार्वती, गणेश और चंद्र देव की पूजा करते हैं. व्रती इस देवी-देवताओं की पूजा कर उनसे पति की दीर्घायु की प्रर्थना करती हैं. साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशहाली की भी प्रार्थना करती हैं.
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर इस तरह करें पूजा, पति की उम्र होगी लंबी और मिलेगा अखंड सौभाग्य!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
राजस्थान: दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, बनाई जा रही हैं मां की मूर्तियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं