विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2022

Kartik Month 2022: जल्द शुरू होने वाला है कार्तिक मास, जानें करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ की तिथि

Kartik Month Start Date 2022: इस साल 10 अक्टूबर से कार्तिक का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है. इस महीने करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली समेत कई व्रत-त्योहार पड़ेंगे.

Kartik Month 2022: जल्द शुरू होने वाला है कार्तिक मास, जानें करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ की तिथि
Kartik Month Vrat Festivasl List: कार्तिक मास में भगवान विष्णु और तुलसी की पूजा बेहद खास होती है.

Kartik Month 2022 Vrat Tyohar: कार्तिक मास बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है. हिंदू धर्म शास्त्रों में कार्तिक मास स्नान, दान और पुण्य के लिए बेहद खास माना जाता है. इस पवित्र महीने में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और मां तुलसी की विशेष पूजा (Tulsi Puja in Kartik) होती है. मान्यतानुसार, कार्तिक मास में भगवान विष्णु और मां तुसली की पूजा (Tulsi Puja) से बेहद पुण्य प्राप्त होता है. इसके अलावा इस महीने की एकादशी (Ekadashi) यानी देव उठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु भी चार महीने के शयन के बाद जगते हैं. जिसके बाद से ही शादी-विवाह समेत सारे शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. कार्तिक मास की शुरुआत 10 अक्टूबर से हो रही है. आइए जानते हैं कि कार्तिक मास में पड़ने वाले करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ समेत प्रमुख व्रत-त्योहारों के बारे में. 

कार्तिक मास 2022 व्रत-त्योहार | Kartik month 2022 fast festival

13 अक्टूबर, गुरुवार- करवा चौथ , संकष्टी गणेश चतुर्थी

14 अक्टूबर, शुक्रवार-  रोहिणी व्रत

17 अक्टूबर, सोमवार- तुला संक्रांति, कालाष्टमी, अहोई अष्टमी

21  अक्टूबर, शुक्रवार- गोवत्स द्वादशी , वैष्णव रामा एकादशी , रामा एकादशी

23  अक्टूबर, रविवार- काली चौदस , प्रदोष व्रत , धनतेरस , मास शिवरात्रि

24  अक्टूबर, सोमवार- नरक चतुर्दशी , दिवाली

25  अक्टूबर, मंगलवार- अमावस्या , भौमवती अमावस्या , गोवर्धन पूजा

26  अक्टूबर, मंगलवार- चंद्र दर्शन , अन्नकूट , भाई दूज

28 अक्टूबर, गुरुवार-  वरद चतुर्थी

29 अक्टूबर, शनिवार- लाभ पंचमी

30 अक्टूबर, रविवार- षष्ठी , छठ पूजा

Sharad Purnima 2022: शरद पूर्णिमा पर इस खीर से लगाएं मां लक्ष्मी को भोग, साल भर तक होती रहेगी तरक्की!

01 नवंबर, मंगलवार- गोपाष्टमी , दुर्गाष्टमी व्रत

02 नवंबर,बुधवार- अक्षय नवमी

03 नवंबर, गुरुवार- कंस वध

04 नवंबर, शुक्रवार- प्रबोधिनी एकादशी, देव उठनी एकादशी, देवउत्थान एकादशी

05 नवंबर, शनिवार- तुलसी विवाह , प्रदोष व्रत

06 नवंबर, रविवार- विश्वेश्वर व्रत

07 नवंबर, सोमवार- मणिकर्णिका स्नान , देव दिवाली

08 नवंबर, मंगलवार- कार्तिक स्नान समाप्त , सत्य व्रत , सत्य व्रत , पूर्णिमा , कार्तिक पूर्णिमा , पूर्णिमा व्रत

कार्तिक मास में तुलसी की पूजा होती है खास 

कार्तिक मास को भगवान विष्णु का महीना कहा जाता है. दरअसल इस महीने की एकादशी को देवउठनी और प्रबोधनी एकादशी कहते हैं. इस दिन भगवान विष्णु चार महीने के योग निद्र से जगते हैं. ऐसे में इस महीने में भगवान विष्णु  की उसापना खास होती है. इसके साथ ही कार्तिक मास में तुलसी की पूजा भी अत्यंत शुभफलदायी होती है. इस महीने में रोजाना सुबह शाम तुलसी में जल अर्पित करने से मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है. ऐसे में कार्तिक मास में तुलसी की पूजा कर सकते हैं.

Maa Lakshmi: घर के मुख्य दरवाजे पर रखें ये 6 चीज, मां लक्ष्मी खुश होकर करेंगी घर में वास!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अहमदाबाद में नवरात्रि उत्सव में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com