मथुरा (उप्र), (भाषा) : उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) और वृंदावन (Vrindavan) में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिरों में बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं. खास तौर से पूर्व में हुए कुछ हादसों को ध्यान में रखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने का पुख्ता इंतजाम किया गया है..
कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक दो दिन पहले जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने पदभार संभालने के बाद मंगलवार को मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि 7 सितंबर (गुरुवार) को मथुरा और वृंदावन में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व चौकस सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति और सद्भावना से मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पर्व ब्रजवासियों और दुनिया भर के कृष्ण भक्तों के जीवन में खास महत्व रखता है. उन्होंने कहा कि इस महापर्व पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु नंदलाला के जन्मोत्सव की खुशी मनाने आते हैं. ऐसे में जिले के मुखिया के रूप में उनकी यह जिम्मेदारी बनती है कि इस दौरान व्यवस्था में कोई कमी न रहे.
#WATCH | Mathura: City decked up ahead of Janmashtami celebration. pic.twitter.com/x7enYGuoEu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2023
एडीएम (ADM) प्रशासन विजय शंकर पांडेय ने बताया कि मंदिर क्षेत्र में 1 जोनल और 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मथुरा को 3 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है, वहीं वृन्दावन को 3 जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है.
गौरतलब है कि पिछले साल जन्माष्टमी के अवसर पर वृन्दावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) के प्रांगण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने के कारण एक महिला सहित दो श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं