विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2022

Yogini Ekadashi का व्रत रखने वालों को इन बातों का रखना होता है विशेष ख्याल, वरना भगवान विष्णु हो जाते हैं नाराज

Lord Vishnu Puja : अगर आप चाहते हैं कि एकादशी व्रत अच्छे से पूर्ण हो और भगवान विष्णु प्रसन्न हो जाएं तो यहां बताई गई बातों को ध्यान में रखना होगा. फिर देखिए कैसे आपका जीवन सुखमय हो जाता है.

Yogini Ekadashi का व्रत रखने वालों को इन बातों का रखना होता है विशेष ख्याल, वरना भगवान विष्णु हो जाते हैं नाराज
Puja vidhi : योगिनी एकादशी के व्रत में किसी प्रकार का झूठ नहीं बोलना चाहिए.

Yogini Ekadashi 2022 Vrat : भगवान विष्णु का व्रत योगिनी एकादशी इस बार 24 जून दिन शुक्रवार को रखा जाएगा.  इस दिन भक्त भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करते हैं ताकि उनकी कृपा बनी रहे. लेकिन क्या आपको पता है भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का यह व्रत पूजा नियमों का सही ढंग से पालन न करने से पूर्ण रूप से फलित नहीं होता है. इसलिए लेख में बताई गई विशेष बातों पर जरूर ध्यान दें. अन्यथा विष्णु देव (Lord vishnu) के साथ-साध लक्ष्मी (Devi lakshmi) के आशीर्वाद से भी आप वंचित हो जाएंगे.

योगिनी एकादशी में इन बातों का रखें ध्यान | Yogini Ekadashi Keep these things in mind

 

- इस दिन भक्तों को किसी से भी कटु शब्द और दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए. इससे पूजा फलित नहीं होती है. वहीं इस दिन असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए. गरीबों को भोजन कराने से भी इस व्रत में बहुत लाभ होता है.

- व्रती लोगों को दशमी से लेकर द्वादशी की रात तक ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. वहीं इस व्रत में आपको जमीन पर चटाई बिछाकर सोना चाहिए न की बिस्तर पर.

- इसके अलावा आप यह व्रत अपनी श्रद्धा अनुसार निर्जला या फलाहार करके भी रख सकते हैं. इस व्रत में दशमी के दिन सूर्यास्त के पहले भोजन कर लेना चाहिए. तभी व्रत मान्य होता है.

- यह व्रत रखने से पहले मांसाहार का सेवन बिल्कुल न करें अन्यथा व्रत का लाभ आपको नहीं मिलेगा. योगिनी एकादशी के व्रत के दिन किसी बड़े का अपमान न करें और नहीं किसी प्रकार का झूठ बोलें.

- इस व्रत में आप प्रातः काल उठकर स्नान करके भगवान विष्णु के ध्यान में लग जाना चाहिए. योगिनी एकादशी के व्रत में पारण के बाद गरीब और जरूरतमंदों भोजन कराकर दान देना चाहिए. फिर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें सम्मान पूर्वक विदा करने से व्रत अच्छे से संपन्न हो जाता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com