Bamboo plants : पौधे को ऐसी जगह रखें जहां सही धूप और हवा दोनों मिल सके.
Bamboo plant care tips : धन की देवी लक्ष्मी का घर में वास हमेशा बने रहे इसके लिए लोग पूजा पाठ करने के अलावा कुछ पौधे भी लगाते हैं जो लक्ष्मी जी को बहुत प्रिय हैं जिसमें से एक है बैम्बू.अगर आपने भी घर के वास्तु को सही बनाए रखने के लिए लकी इंडोर प्लांट बैम्बू लगाया हुआ है लेकिन बार-बार सूख जा रहा है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख में आज हम आपको उससे जुड़े रख-रखाव के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके इस वास्तु से जुड़े पौधे को हरा-भरा कर देंगे. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं बैम्बू प्लांट केयर टिप्स.
बैम्बू के पौधे की कैसे करें केयर
- सबसे जरूरी बात बैम्बू प्लांट में बहुत ज्यादा पानी का इस्तेमाल ना करें इससे उसमें सड़न होने लगती है. इस पौधे को डायरेक्ट तेज धूप में नहीं रखना चाहिए. इससे भी पौधा मुरझा जाता है.
- पौधे को ऐसी जगह रखें जहां सही धूप और हवा दोनों मिल सके. इस पौधे को हमेशा किसी धागे या फिर रस्सी से बांधकर रखें. वहीं, इसका पानी समय-समय पर बदलते रहें. पौधे में नियमित रूप से खाद डालते रहें.
- अगर आपके घर में एक्वेरियम प्लांट फूड है तो इसमें जरूर डालें ये इस पौधे के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. वहीं, आप इस पौधे को जोड़ से काटेंगे तो नए तरीके से पौधे निकलने लग जाएंगे.
- पौधे में अगर पत्तियों का रंग पीला पड़ गया है तो इसे हटा दीजिए. नहीं तो ये पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छा नहीं होता है. तो अब से आप इन टिप्स को अपनाकर पौधे को मुरझाने से बचा लेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं