पाकिस्तान सरकार अशांत बलूचिस्तान प्रांत में स्थित प्राचीन हिन्दू गुफा मंदिर का जीर्णोद्धार (मरम्मत) कराएगी. एक्सप्रेस ट्रिब्यून में खबर के मुताबिक, श्री हिंगलाज माता मंदिर के एक प्रतिनिधिमंडल ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान से मुलाकात की थी और उनसे मंदिर में उपलब्ध सुवधियों को लेकर चर्चा की, खासकर अप्रैल के दौरान जब पवित्र स्थल में हजारों तीर्थ यात्री आते हैं.
यह मंदिर हिंगोल नदी के तट पर एक पहाड़ी की गुफा में स्थित है.
क्या है ब्रेक्जिट? आखिर कैसे Brexit की वजह से फिर गिर सकती है ब्रिटेन की सरकार, जानिए यहां
खबर में कहा गया है कि पाकिस्तानी अधिकारी हिंगलाज माता के मंदिर का जीर्णोद्धार कराएंगे.
मंदिर के प्रतिनिधिमंडल ने हिंगोल राष्ट्रीय उद्यान जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सुविधायों को बेहतर बनाने के लिए निधि जारी करने के सरकार के फैसले की सराहना की. हिंगोल राष्ट्रीय उद्यान में मंदिर स्थित है.
हिंगोल राष्ट्रीय उद्यान में ही हिंगलाज माता मंदिर स्थित है जहां पूरी दुनिया से श्रद्धालु आते हैं. यह बलूचिस्तान के लासबेला जिले में मकरान में स्थित है. इसे देवी सती के कई शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.
VIDEO: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की एनडीटीवी से खास बातचीत (2012 में प्रसारित)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं