
Rashi ke anusar bhagwan: सनातन परंपरा में तमाम तरह के देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. लोग अक्सर अपनी स्थानीय परंपरा, आस्था औ कामना के अनुसार अलग-अलग ईश्वर के स्वरूप की पूजा करते हैं. किसी को अपने कुल देवता की पूजा पर तो किसी को अपने स्थान देवता की पूजा पर विश्वास होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राशि के अनुसार यदि अपने आराध्य देवता की पूजा की जाए तो वही अत्यधिक फलदायी होती है. ज्योतिष के अनुसार किस राशि (zodiac sign) के व्यक्ति को किस देवी या फिर देवता की पूजा करनी चाहिए, आइए इसे विस्तार से जानते हैं.

ज्योतिष में मेष राशि के स्वामी भूमिपुत्र मंगल देवता (Mangal Devta) को मना गया है, जो कि अग्नि तत्व से जुड़ा ग्रह है. इस राशि के लोग अत्यधिक उर्जावान होते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए बल, बुद्धि और विद्या और अष्टसिद्धि के दाता पवनपुत्र हनुमान जी (Lord Hanuman) की विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए. हनुमत साधना के साथ आपके लिए मंगलवार के दिन मंगल देवता की पूजा और उनके मंत्र ॐ अंगारकाय नमः का जप अत्यंत ही शुभप्रद साबित हो सकता है.
वृष (Taurus)

ज्योतिष के अनुसार वृषभ राशि के स्वामी शुक्र देव हैं, जो धन, संपत्ति, भोग विलाश और ऐश्वर्य के कारक हैं. वृषभ राशि का प्रतीक बैल होता है. हिंदू मान्यता के अनुसार वृषभ राशि के जातकों के लिए धन की देवी मां लक्ष्मी (goddess lakshmi) और संतोषी की पूजा अत्यंत ही शुभ और फलदायी मानी गई है. इस राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद शुभ माना गया है. ऐसे में इन दोनों देवियों की पूजा-व्रत आदि इस दिन रखने पर पुण्य और शुभ फल की प्राप्ति होती है.
मिथुन (Gemini)

ज्योतिष में मिथुन राशि के स्वामी ग्रहों के राजकुमार बुध देवता को माना गया है. बुध बुद्धि, वाणी, विवेक, करियर और त्वचा आदि के कारक हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार मिथुन राशि के जातकों के लिए शक्ति की साधना के साथ ऋद्धि-सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी (Lord Ganesha) की पूजा अत्यंत ही कल्याणकारी मानी गई है. इन दोनों देवी-देवता के अलावा श्री हरि विष्णु की पूजा भी मिथुन राशि के जातकों को शुभ फल प्रदान करती है.
कर्क (Cancer)

ज्योतिष के अनुसार कर्क राशि के स्वामी चंद्र देवता माने गये हैं. ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. हिंदू मान्यता के अनुसार कर्क राशि के जातकों के लिए देवों के देव महादेव यानि भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा अत्यंत ही शुभ और फलदायी मानी गई है. इसी प्रकार राशि स्वामी चंद्र देवता की पूजा भी इस राशि के जातकों के लिए अत्यंत ही शुभ मानी गई है. इन दोनों ही देवतओं की पूजा के लिए सोमवार का दिन शुभ माना गया है.

ज्योतिष के अनुसार राशि चक्र की पांचवी राशि सिंह के स्वामी स्वयं भगवान सूर्य देव (Lord Sun) हैं. जिनके दर्शन हमें प्रतिदिन होते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार सिंह राशि के जातकों को प्रतिदिन प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्य नारायण की साधना करनी चाहिए. इस राशि के जातक प्रतिदिन सूर्य की साधना का शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन यदि प्रतिदिन किसी कारण से न संभव हो पाए तो इन्हें रविवार के दिन जरूर सूर्य उपासना करनी चाहिए.

ज्योतिष के अनुसार कन्या राशि के स्वामी बुध देवता माने गये हैं, जो कि मिथुन राशि के भी राशि स्वामी हैं. हिंदू धर्म में इस राशि के जातकों के लिए भी गणपति की साधना फलदायी मानी गई है. इसी के साथ कन्या राशि के जातकों को प्रतिदिन देवी भगवती की विशेष पूजा करनी चाहिए. कन्या राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन शुभ माना गया है.

ज्योतिष में तुला राशि के स्वामी शुक्र देवता माने गये हैं जो व्यक्ति को सुख, वैभव और वैवाहिक सुख प्रदान करते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार तुला राशि के जातकों के लिए माता लक्ष्मी और माता गौरी की पूजा अत्यंत ही शुभ एवं फलदायी होती है. इस राशि के जातक लक्ष्मी और नारायण दोनों की एक साथ पूजा करके भी शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ अपने राशि स्वामी शुक्र देवता (Shukra Devta) की पूजा करने पर अनुकूलता बनी रहती है.
वृश्चिक (Scorpio)

वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल देव हैं जो मेष राशि के भी स्वामी माने जाते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार मेष राशि के जातकों की तरह वृश्चिक राशि वाले लोगों को भी हनुमत साधना करनी चाहिए. ऐसे में यदि वृश्चिक राशि वाले जातक मंगलवार के दिन विधि-विधान से हनुमान जी को धूप, दीप और भोग अर्पित करते हुए उनका चालीसा आदि से गुणगान करते हैं तो उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होती है.
धनु (Sagittarius)

धनु राशि के राशि स्वामी देवगुरु बृहस्पति (Lord Brihaspati) हैं जो कि जातक को सुख सौभाग्य और मान-सम्मान प्रदान करते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार धनु राशि के जातकों के लिए श्री हरि यानि भगवान श्री विष्णु की पूजा सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाली मानी गई है. इसी प्रकार प्रत्येक गुरुवार के दिन भगवान बृहस्पति की पूजा भी कल्याणकारी मानी गई है. इन दोनों ही देवताओं की पूजा में पीले रंग के पुष्प, फल और वस्त्र आदि अर्पित करना चाहिए.

ज्योतिष के अनुसार मकर राशि के स्वामी शनिदेव (Lord Shani) हैं. जिन्हें न्याय का देवता माना जाता है. वही शनि जो प्रत्येक इंसान को उसके कर्म का फल अवश्य प्रदान करते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार मकर राशि के जातकों के लिए भगवान शिव की उपासना सबसे ज्यादा शुभ और फलदायी होती है. इसके अलावा मकर राशि के जातका हनुमान जी के साथ भगवान भैरव (Lord Bhairav) की पूजा करके भी पुण्यफल प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिष (Astrology) के अनुसार कुंभ राशि के स्वामी भी भगवान शनिदेव हैं. शनि देवता भगवान सूर्य के पुत्र माने जाते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि देव के साथ भगवान शिव और भैरव की पूजा अत्यंत ही फलदायी मानी गई है. कुंभ राशि के जातकों को शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर विशेष रूप से अपने आराध्य देवता शनि का दर्शन और पूजन करना चाहिए.

ज्योतिष में मीन राशि के स्वामी बृहस्पति देव हैं, जो कि धनु के भी राशि स्वामी माने गये हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार धनु राशि के जातकों के लिए भगवान विष्णु की पूजा अत्यंत ही शुभ मानी गई है. वैसे तो इस राशि के जातकों को प्रतिदिन इनकी पूजा करनी चाहिए लेकिन गुरुवार के दिन पूजा करने पर इन्हें विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है. सुख-सौभाग्य की प्राप्ति के लिए मीन राशि के जातकों को श्री विष्णु की पूजा के साथ देवगुरु बृहस्पति की भी पूजा करनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं