विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2024

Hemkund Sahib Yatra 2024: मई में इस दिन सिखों के पवित्र स्थल श्री हेमकुंड साहिब जी के खुलेंगे कपाट

Hemkund Sahib Yatra: आने वाली मई के महीने में श्री हेमकुंट साहिब जी के कपाट तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे और अक्टूबर के महीने में कपाट बंद होंगे. 

Hemkund Sahib Yatra 2024: मई में इस दिन सिखों के पवित्र स्थल श्री हेमकुंड साहिब जी के खुलेंगे कपाट
Hemkund Sahib Gates: इस दिन खुलेंगे श्री हेमकुंट साहिब जी के कपाट. 

Hemkund Sahib Yatra 2024: भारत के चारधामों में से एक है उत्तराखंड जिसमें चारधाम यात्रा अब शुरू होने वाली है. इसी यात्रा के दौरान सिक्खों के पवित्र स्थल श्री हेमकुंट साहिब जी के कपाट आगामी मई के महीने में 25 मई के दिन खोल दिए जाएंगे. गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब के कपाट खुलने के पांच महीने बाद यानी 10 अक्टूबर के दिन कपाट एकबार फिर बंद कर दिए जाएंगे. 

श्री हेमकुंट साहिब बर्फीले पहाड़ों के बीच स्थित है और बीते चार दिनों से यहां बर्फबारी हो रही है. हेमकुंट साहिब में इस समय तकरीबन 8 फीट बर्फ जमी हुई है. मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से सचिवालय में गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने गुरुवार के दिन भेंट की और गुरुद्वारा ट्रस्ट (Gurudwara Trust) की ओर से यह जानकारी दी कि श्री हेमकुंट साहिब जी की यात्रा का शुभारंभ हो रहा है. राज्य सरकार ने इस पर अपनी सहमति भी दे दी है. 

यात्रियों का जत्था तीर्थस्थल की तरफ 20 मई की सुबह पहुंचने वाला होगा और उसके बाद हेमकुंट साहिब के कपाट खुल जाएंगे. 

गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब भारत के उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित एक तीर्थस्थल है. यह भारतीय सर्वेक्षण के अनुसार 4632 मीटर (15,200 फीट) की ऊंचाई पर हिमालय पर्वत में स्थित है. यहां तक ​​केवल ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर गोबिंद घाट से पैदल ही पहुंचा जा सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com