Hartalika Teej 2024: हिंदू धर्म में तीज-त्योहारों की विशेष मान्यता होती है. हरतालिका तीज भी ऐसा ही एक त्योहार है जिसे विवाहित महिलाएं पूरे मनोभाव से मनाती हैं. माना जाता है कि हरतालिका तीज का व्रत (Hartalika Teej Vrat) करने से सुहागिन को पति की लंबी उम्र का वरदान मिलता है और वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है. इस दिन महिलाएं व्रत करती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन किया जाता है. कुंवारी लड़कियां भी तीज का व्रत रखती हैं और अच्छे वर की कामना के साथ पूजा संपन्न करती हैं. हरतालिका तीज के शुभ अवसर पर सभी को यहां दिए शुभकामना संदेश भेजे जा सकते हैं.
Jitiya Vrat 2024: कितने दिन बाद रखा जाएगा जितिया व्रत, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत पारण का समय
हरतालिका तीज के शुभकामना संदेश | Hartalika Teej Wishes
कठिन तपस्या कर गौरी
ने तब शिव को पाया था
इस कठिन व्रत में गौरी
ने वर्षों ध्यान लगाया था.
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !
है मेहंदी से सजे हाथ
नव-विवाहित की खनकती चूड़ियों
और घेवर की मिठास
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार.
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !
तीज व्रत रखा मैंने
बस एक प्यारी सी
ख्वाहिश के साथ
हो लंबी उम्र पति की
और हर जन्म मिले
एक दूसरे का साथ.
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज हरतालिका तीज पर मांगो,
शिव-पार्वती से अखंड सुहाग का वरदान,
भगवान शिव जी पूरी करेंगे तुम्हारी आस !
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
तीज का त्यौहार है मधुर प्यार का !
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज आया तीज का त्योहार,
सखी सहेली हो जाओ तैयार,
हाथों में रचा के पिया के नाम की मेहंदी,
और सोलह श्रृंगार!
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भादो लाया है तीज का त्योहार
बुला रही है आपको खुशियों की बहार.
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
कठिन तपस्या कर गौरी,
ने तब शिव को पाया था,
इस कठिन व्रत में गौरी,
ने वर्षों ध्यान लगाया था.
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
पेड़ों पर झूले,
हंसी की फुहार,
मुबारक हो आपको,
तीज का त्योहार.
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपका तप रंग लाए,
मां अपना आर्शीवाद बरसाएं,
घर आपके खुशहाली आए,
आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं,
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hartalika Teej का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जानें पारण का समय | NDTV IndiaNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं