विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2020

Happy Vishwakarma Puja 2020: इन मैसेजेस से दोस्तों, करीबियों को दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

भगवान विश्वकर्मा (Vishwakarma) को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है. भगवान विश्वकर्मा का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को माना जाता है. हिन्दू धर्म में विश्‍वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) का विशेष महत्‍व है.

Happy Vishwakarma Puja 2020: इन मैसेजेस से दोस्तों, करीबियों को दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
विश्वकर्मा पूजा मैसेजेस (Vishwakarma Puja Messages)
नई दिल्ली:

Happy Vishwakarma Puja 2020: भगवान विश्वकर्मा (Vishwakarma) को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है. भगवान विश्वकर्मा का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को माना जाता है. हिन्दू धर्म में विश्‍वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) का विशेष महत्‍व है. हर साल 17 सितंबर को उनके जन्‍मदिवस को विश्‍वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इस बार विश्वकर्मा जयंती 16 सितंबर को मनाई जा रही है. विश्‍वकर्मा जयंती के दिन निर्माण से जुड़ी मशीनों, औजारों, दुकानों आदि की पूजा विधि-विधान से की जाती है. मान्यता है कि विश्वकर्मा भगवान की पूजा करने से दुर्घटनाओं, आर्थिक परेशानी आदि का सामना नहीं करना पड़ता है. विश्वकर्मा पूजा को खास बनाने के लिए यहां विश्‍वकर्मा जयंती के 10 शुभकामना संदेश (Vishwakarma Puja messages) दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों और दोस्तों को भेजकर इस दिन को अपने और सभी के लिए खास बना सकते हैं.

Vishwakarma Puja Messages ( विश्वकर्मा पूजा मैसेजेस)

विश्वकर्मा की करो जयकार 

करते सदा सब पर उपकार 

इनकी महिमा सबसे है न्यारी 

हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी 

Happy Vishwakarma Puja 2020

nq6dg9gg

तू ही रचयिता है  

इस सृष्टि का है कर्मा 

सदा ही तेरी जय हो 

श्री बाबा विश्वकर्मा 

Happy Vishwakarma Puja 2020
 

vsos53f8

निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं 

करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं 

श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं 

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं 

Happy Vishwakarma Puja 2020

nlibbhig

यह भी पढ़ें- विश्‍वकर्मा पूजा 2018: भगवान विश्‍वकर्मा को प्रिय है ये आरती, मशीनों की पूजा करते समय पढ़ना न भूलें इसे

तुम हो सकल सृष्टि कर्ता 

ज्ञान सत्य जग हित धर्ता 

तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे 

आपके दर्शन को हम भक्त तरसें 

Happy Vishwakarma Puja 2020

ak3hr8f8

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है 

सबके दिलों को सुरूर मिलता है 

जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का 

उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है 

Happy Vishwakarma Puja 2020

pecs6l9

यह भी पढ़ें- विश्‍वकर्मा पूजा 2018: रावण की लंका और इंद्रलोक का सिंहासन बनाने वाले विश्वकर्मा के बारें में जानिए सब कुछ

जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा 

कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा 

श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि 

विज्ञानी कहे अंतर नाहि 

Happy Vishwakarma Puja 2020

gvnq48m

हर दुखियारे की विपदा दूर करो   

संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो    

ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले   

मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले 

Happy Vishwakarma Puja 2020

यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2017: भगवान विश्वकर्मा ने किया था इस सूर्य मंदिर का निर्माण, पूजा से पूरी होतीं मनोकामनाएं

9a3s6a7

इस दुनिया में छाई है 

आपकी ही सुंदर रचना   

सुख और दुःख में हम 

नाम आपका हरदम जपना 

Happy Vishwakarma Puja 2020

3hqee4ro

करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की   

सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की   

जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद   

दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद 

Happy Vishwakarma Puja 2020

r4oil3og

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com