Happy Vishwakarma Puja 2020: भगवान विश्वकर्मा (Vishwakarma) को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है. भगवान विश्वकर्मा का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को माना जाता है. हिन्दू धर्म में विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) का विशेष महत्व है. हर साल 17 सितंबर को उनके जन्मदिवस को विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इस बार विश्वकर्मा जयंती 16 सितंबर को मनाई जा रही है. विश्वकर्मा जयंती के दिन निर्माण से जुड़ी मशीनों, औजारों, दुकानों आदि की पूजा विधि-विधान से की जाती है. मान्यता है कि विश्वकर्मा भगवान की पूजा करने से दुर्घटनाओं, आर्थिक परेशानी आदि का सामना नहीं करना पड़ता है. विश्वकर्मा पूजा को खास बनाने के लिए यहां विश्वकर्मा जयंती के 10 शुभकामना संदेश (Vishwakarma Puja messages) दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों और दोस्तों को भेजकर इस दिन को अपने और सभी के लिए खास बना सकते हैं.
Vishwakarma Puja Messages ( विश्वकर्मा पूजा मैसेजेस)
विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सब पर उपकार
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी
Happy Vishwakarma Puja 2020
तू ही रचयिता है
इस सृष्टि का है कर्मा
सदा ही तेरी जय हो
श्री बाबा विश्वकर्मा
Happy Vishwakarma Puja 2020
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
Happy Vishwakarma Puja 2020
यह भी पढ़ें- विश्वकर्मा पूजा 2018: भगवान विश्वकर्मा को प्रिय है ये आरती, मशीनों की पूजा करते समय पढ़ना न भूलें इसे
तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें
Happy Vishwakarma Puja 2020
विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
Happy Vishwakarma Puja 2020
यह भी पढ़ें- विश्वकर्मा पूजा 2018: रावण की लंका और इंद्रलोक का सिंहासन बनाने वाले विश्वकर्मा के बारें में जानिए सब कुछ
जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहे अंतर नाहि
Happy Vishwakarma Puja 2020
हर दुखियारे की विपदा दूर करो
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले
Happy Vishwakarma Puja 2020
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2017: भगवान विश्वकर्मा ने किया था इस सूर्य मंदिर का निर्माण, पूजा से पूरी होतीं मनोकामनाएं
इस दुनिया में छाई है
आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुःख में हम
नाम आपका हरदम जपना
Happy Vishwakarma Puja 2020
करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
Happy Vishwakarma Puja 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं