Hindu New Year Wishes: आज से हिन्दू नव वर्ष यानी नव-संवत्सर 2078 की शुरुआत हो गई है. हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. वहीं, ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार हिन्दू नव वर्ष मार्च या अप्रैल के महीने से आरंभ होता है. इसे विक्रम संवत या नव संवत्सर भी कहा जाता है. इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है. महाराष्ट्र में हिंदू नव वर्ष को गुड़ी पड़वा के नाम से मनाया जाता है. हिन्दू नव वर्ष के दिन घरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और मीठे पकवान बनाकर नए साल की शुरुआत की जाती है. इस दिन लोग मंदिरों में जाकर पूजा कर मंगल कामना करते हैं. साथ ही कई घरों में इस दिन पंचाग पढ़ा जाता है. इस खास मौके पर आप अपने परिजनों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दे सकते हैं. हम आपके लिए कुछ खास मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं और हिंदू नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
हिन्दू नव वर्ष पर अपनों को भेजें ये खास संदेश
1. गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाए
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!!
2. प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज
सभी दिलों में प्रेम रहे और बढ़े ज्ञान रूपी प्रकाश
नव वर्ष की बेला छाई है
हर जगह चलो मनाएं हिंदू नव वर्ष
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!!
3. नए वर्ष का यह प्रभात
बस खुशियां ही खुशियां लाए
मिट जाये सब मन का अंधेरा
हर पल बस रोशन हो जाये
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!!
4. मुझे ना सर पे ताज चाहिए
ना दुनिया पे राज चाहिए
हिन्दू नव वर्ष में बस इतनी ही मांग है भगवान से की
कोई गरीब भूखा नहीं सोना चाहिए
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!!
5. हिन्दू नव वर्ष की है शुरुआत
कोयल गाए हर डाल-डाल, पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!!
6. शाखाओं पर सजता है नए पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती है चारों तरफ बहार
मीठी बोली से करते हैं सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाएं हिन्दू नव वर्ष एक साथ
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!!
7. आप सभी के जीवन में यह नव वर्ष ढेरों खुशियां लेकर आए
आपको वो सब मिले जिसकी चाहत है आपको
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं