फीस नहीं लेते थे डॉक्टर तो शुक्रिया अदा करने के लिए पेशेंट ने दिया ये खास तोहफा, बदले में डॉक्टर 'साहब' ने ऐसे जताई खुशी

पेशेंट और डॉक्टर का रिलेशन बहुत प्रोफेशनल होता है, लेकिन कई बार कुछ डॉक्टर ऐसे भी होते हैं, जिनसे हमारे पर्सनल रिलेशन बन जाते हैं और हम भी उनके लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं.

फीस नहीं लेते थे डॉक्टर तो शुक्रिया अदा करने के लिए पेशेंट ने दिया ये खास तोहफा, बदले में डॉक्टर 'साहब' ने ऐसे जताई खुशी

डॉक्टर का शुक्रिया अदा करने के लिए मरीज ने दिया यह खास और हेल्दी तोहफा

Heartwarming Content: मंगलूरु के एक हेड कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर पी कामथ इन दिनों खूब चर्चा में हैं. वह भी अपने काम के लिए नहीं, बल्कि अपने पोस्ट के लिए. दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पेशेंट के लिए ग्रेटिटयूड शो किया और बताया कि एक पेशेंट ने उन्हें उगादी पर एक खास तोहफा दिया. वैसे तो डॉक्टर और पेशेंट हमेशा एक प्रोफेशनल रवैया अपनाते हैं, लेकिन इससे इतर कुछ डॉक्टर और पेशेंट पर्सनल रिलेशन भी शेयर करते नजर आते हैं.

यहां देखें पोस्ट

डॉक्टर कामथ का वायरल पोस्ट 

मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर पी कामथ ने हाल ही में अपने टि्वटर हैंडल पर एक पिक्चर शेयर की, जिसमें एक ड्राई फ्रूट से भरा हुआ जार नजर आ रहा है. इसमें काजू, बादाम, पिस्ता, काली किशमिश और कई सारे ड्राई फ्रूट्स नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'कल कोई मेरे क्लिनिक में देर से आया, जब मैंने सभी रोगियों को देखा. वह बैंक में सहायक के रूप में काम करती हैं और 1 दशक से अधिक समय से मेरी पेशेंट हैं. उनके वेतन को पूरी तरह से जानते हुए भी मैं उनसे कंसल्टेशन फीस नहीं लेता था. वह सूखे मेवों का यह जार भेंट करती हैं और उगादी की शुभकामनाएं देती हैं. वह कहती हैं कि, मैं मरीज बनकर नहीं आई हूं. आज बैंक में मेरा आखरी दिन है और आप सभी की मदद के लिए आभारी हूं.'

दरअसल इस पोस्ट को शेयर करते हुए डॉक्टर पी कामथ ने बताया कि, वह एक दशक से एक महिला बैंक कर्मचारी को ट्रीट कर रहे हैं. वो अक्सर उनके क्लीनिक में आया करती थीं. ऐसे में उगादी के मौके पर 22 मार्च 2023 को उन्हें ड्राई फ्रूट्स का एक डिब्बा भेंट करने पहुंचीं.

नेटिजंस बोले 'प्राइसलेस मोमेंट'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोशल मीडिया पर डॉक्टर पी कामथ का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 819.2K से ज्यादा यूजर्स इसे देख चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि, 'यह प्राइसलेस मोमेंट होता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'तुम धन्य हो.' किसी ने लिखा कि, 'आप बहुत लकी हैं.' एक यूजर ने लिखा कि, 'इस तरह के एक्सपीरियंस को शेयर करने के लिए बहुत शुक्रिया सर.'