हनुमान जयंती 2017: सोशल मीडिया पर छाए रहेंगे आज से SMS

हनुमान जयंती 2017: सोशल मीडिया पर छाए रहेंगे आज से SMS

पवनपुत्र हनुमान को सर्वशक्तिमान देवता के रूप में पूजा जाता है.

नई दिल्‍ली:

आज पूरे देश में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. कहते हैं इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था. पवनपुत्र हनुमान को सर्वशक्तिमान देवता के रूप में पूजा जाता है. श्री राम और रावण के बीच हुए युद्व के दौरान हनुमान जी ने अहम रोल अदा किया था. कहते हैं आंध्रप्रदेश में पूरे एक महीने तक हनुमान जयंती मनाई जाती है. हालांकि, तमिलनाडु में हनुमान जयंती जनवरी-दिसंबर के महीने में मनाई जाती है.

हनुमान जयंती पर, लोग अक्सर हनुमान चालीसा सुनाते हैं, जिसमें 40 छंद हैं. ऐसा माना जाता है कि इसे तुलसीदास ने लिखा है. इसमें हुनमानजी के शक्ति प्रदर्शन का वर्णन किया गया है.
 

आइए आपको बताते है हनुमान जयंती 2017 पर कुछ ऐसे एसएमएस और वॉलपेपर जिनके जरिए आप अपने दोस्‍तों को इस पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.
 
जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.
 
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपिस तिहु लोक उजागर,
रामदूत अतुलित बल धामा,
अंजनीपुत्र पवन सूत्त नामा,
जय श्री राम जय हनुमान।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.
 
मनोजनम मारुततुल्य वेगम|
जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम|
वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम|
श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये|
मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान|
जय हनुमान... जय जय हनुमान... केसरीनंदन, जय जय हनुमान...
 
मनोजनम मारुततुल्य वेगम|
जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम|
वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम|
श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये|
मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान|
जय हनुमान... जय जय हनुमान... केसरीनंदन, जय जय हनुमान...
 
वॉलपेपर
hanuman 1
 
hanuman 2
 
hanuman 3
 
hanuman 4

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com