
Jaat 3 Days Box Office Collection: 12 अप्रैल को देशभर में हनुमान जयंती मनाई गई, जिसके चलते सनी देओल की जाट की भी किस्मत चमकती हुई दिखाई दी है. गदर 2 के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले सनी देओल की लेटेस्ट फिल्म जाट ने शनिवार को ओपनिंग डे से अब तक सबसे ज्यादा कमाई तीसरे दिन हासिल की है, जो कि फैंस के लिए गुड न्यूज से कम नही है. वहीं ऐसे ही धीरे धीरे फिल्म कमाई करती रही तो गदर 2 की तरह जाट भी रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन की ओर बढ़ सकती है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन जाट ने 9.5 करोड़ की ओपनिंग की थी. जबकि दूसरे दिन आंकड़ा 7 करोड़ पहुंच गया. लेकिन तीसरे दिन यह कमाई 10 करोड़ जा पहुंची है, जो कि पहले दो दिनों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. वहीं तीन दिनों में भारत में नेट कलेक्शन 26.50 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 30 करोड़ पार हो गया है.
गौरतलब है कि जाट का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. जबकि मैत्री मूवी मेकर्स, ज़ी स्टूडियो और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा सनी देओल की फिल्म निर्मित है. वहीं सनी देओल के अलावा रणदीप हुडा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा और जगपति बाबू प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर जाट के अलावा 10 अप्रैल को 8 फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें हॉलीवुड, पंजाबी, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों का नाम शामिल है. जबकि बॉक्स ऑफिस पर अजीत कुमार की गुड बैड अग्ली हर बीते दिन के साथ 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार दिख रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं