8 अप्रैल को देशभर में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2020) मनाई जाएगी. हर साल हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि, इस साल कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण श्रद्धालुओं को अपने घरों में ही हनुमान जयंती मनानी पड़ेगी. ऐसे में श्रद्धालु घर पर ही हनुमान जी (Lord Hanuman) की पूजा अर्चना कर सकते हैं. इस मौके पर यदि आप सोच रहे हैं कि आपके फेसबुक और व्हॉट्यएप का स्टेटस क्या होना चाहिए तो परेशान न न हों. हम यहां आपके लिए कुछ अच्छे स्टेटस (Hanuman Jayanti Status) लाए हैं. इन्हें आप अपने फेसबुक और व्हॉट्सएप पर लगा सकते हैं.
आपको बता दें कि ऐसा माना जाता है कि भगवान हनुमान का जाप मात्र करने से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और भक्तों को किसी चीज का भय भी नहीं सताता है. हनुमान जयंती के दिन भगवान शिव के 11वें अवतार हनुमान जी ने मां अंजनी की कोख से जन्म लिया था.
हाथ से किया हुआ दान और
मुख से लिया गया श्रीराम का नाम
कभी व्यर्थ नहीं जाता
जय हनुमान – जय श्रीराम
करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेड़ा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते
नंगे पग तेरे दर पर सब आते
जय हनुमान – जय श्रीराम
हैप्पी हनुमान जयंती
प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूं शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी
जय हनुमान – जय श्रीराम
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई
विनती करू मैं आपसे सुनिये दया निधान
मुझे मिला दो राम से हे वीर बली हनुमान
जय हनुमान – जय श्रीराम
हैप्पी हनुमान जयंती
ज्ञान, गुण, बल और भक्ति
अगर सरलता से एक जगह रह सकते है
तो ऐसे प्राणी साधु जगत में हनुमान कहलाते है
जय हनुमान – जय श्रीराम
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामना
ले बजरंगबली का नाम
होंगे सफल तेरे सारे काम
जय हनुमान – जय श्रीराम
हैप्पी हनुमान जयंती
लंका जला माता सीता को छुड़ाया
यूं ही नहीं महाबली बजरंग हनुमान कहलाया
जय हनुमान – जय श्रीराम
हैप्पी हनुमान जयंती
ना पैसा लगता है, ना खर्चा लगता है
राम-राम बोलिये, बड़ा अच्छा लगता है
जय श्रीराम – जय हनुमान
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़े और जेवर
पर कहां से लाओगे राम भक्तों वाले तेवर
जय हनुमान – जय श्रीराम
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामना
जिनके मन का भाव सच्चा होता है
उनका हर काम अच्छा होता है
जय हनुमान – जय श्रीराम
हैप्पी हनुमान जयंती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं