
हनुमान जयंती: हनुमान जी पूजा के वक्त कुछ नियमों को ध्यान में रखना चाहिए
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मान्यता है कि हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा को हुआ था
हनुमान जी के जन्मदिवस को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है
इस दिन हनुमान जी की पूजा करते वक्त कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए
हनुमान जयंती 2018: जानिए पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व
1. रखें शुद्धता का ध्यान
हनुमान जी की पूजा में शुद्धता का बड़ा महत्व है. नहाने के बाद साफ-धुले कपड़े ही पहनें. अगर हो सके तो इस दिन कोरे या नए कपड़े पहनने चाहिए. मान्यता है कि इस दिल काले रंग के कपड़े पहनकर पूजा नहीं करनी चाहिए. हनुमान जी को लाल रंग प्रिय है. पूजा करते समय लाल या पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इसके अलावा ब्रह्मचर्य का पालन भी करें.
Hanuman Jayanti Wishes: हनुमान भक्तों को ये 10 मैसेज भेज करें खुश
2. नमक का सेवन न करें
जो भक्त व्रत रख रहे हैं उन्हें हनुमान जयंती के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि अगर इस दिन मिठाई का दान कर रहे हैं तो स्वयं उस मिठाई को न खाएं.
हनुमान भक्त ज़रूर जानें 'हनुमान चालीसा' से जुड़े ये 5 फैक्ट्स
3. मांस या मदिरा से दूर रहें
हनुमान जयंती के दिन मांस या मदिरा का सेवन न करें. अगर व्रत रख रहे हैं तो किसी भी सूरत में इन चीजों से दूर रहें. अगर व्रत नहीं कर रहे हैं तब भी मांस-मदिरा का त्याग करें. इन चीजों का सेवन करने के बाद न तो हनुमान जी की पूजा करें और न ही उनके मंदिर जाएं.
4. सूतक में न करें पूजा
अगर सूतक है तो हनुमान जयंती के दिन न तो हनुमान जी का व्रत रखें और न ही उनकी पूजा करें. गौरतलब है कि जब घर में किसी की मौत हो जाती है या बच्चे का जन्म होता है तो सूतक लग जाता है. सूतक के दौरान भगवान की पूजा करने की मनाही है.
जीवन में कोई काम ना बने तो करें हनुमान जी का व्रत, ये है प्रक्रिया
5. महिलाओं के लिए नियम
मान्यता है कि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे और स्त्रियों के स्पर्श से दूर रहते थे. मान्यता के अनुसार हनुमान जयंती के दिन पूजा करते वक्त महिलाआं को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- हनुमान जी को सिंदूर का लेप न लगाएं.
- हनुमान जी को चोला नहीं चढ़ाना चाहिए.
- हनुमान जी को जनेऊ न पहनाएं.
- बजरंग बाण का पाठ न करें.
- पूजा करते वक्त हनुमान जी की मूर्ति का स्पर्श न करें.
- अगर महिलाएं चाहें तो हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के चरणों में दीपक प्रज्ज्वलित कर सकती हैं.
Hanuman Jayanti: हमेशा दिलोदिमाग पर छाए रहेंगे ये हनुमान, 58 साल की उम्र में निभाया था शानदार रोल
Video: करोलबाग में ही रहेंगे 108 फुट के हनुमान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं