हज से पहले मक्का में इकट्ठे हुए मुसलमान
नई दिल्ली:
दुनिया भर के लाखों मुसलमान वार्षिक हज से पहले सउदी अरब के मक्का शहर में इकट्ठे हुए. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर के मुस्लिम श्रद्धालुओं के लिए सबसे पवित्र स्थल मक्का के काबा के प्रार्थना स्थल पर मुस्लिम प्रार्थना कर रहे हैं. दुनिया भर के मुसलमान हज करने के लिए प्रतिवर्ष यहां आते हैं.
सउदी अरब प्रशासन ने इससे पहले घोषणा की थी कि इस वर्ष रविवार को शुरू हो रहे हज के लिए 16 लाख से ज्यादा लोग पवित्र शहर पहुंच चुके हैं.
Haj Yatra Subsidy: कैसे शुरू हुई हज के लिए सब्सिडी, सरकार ने क्यों किया खत्म
हज एवं उमरा मंत्री मोहम्मद बेंतेन ने कहा कि कतर के हज यात्री कुवैत होते हुए यहां पहुंचे हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कतर के नागरिकों के हज करने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है.
रियाद ने पिछले साल जून में आतंकवाद को धन मुहैया कराने का आरोप लगाते हुए कतर के साथ सभी प्रकार के आर्थिक और यातायात संपर्क खत्म कर दिए थे.
अल्लाह के इस आदेश की वजह से हज यात्री शैतान को मारते हैं पत्थर
हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है और यह उन सभी के लिए अनिवार्य है जिनकी आर्थिक व शारीरिक स्थिति इसे करने की है.
VIDEO: हज सब्सिडी खत्म करना मोदी सरकार का अच्छा फैसला : नजमा हेपतुल्ला
सउदी अरब प्रशासन ने इससे पहले घोषणा की थी कि इस वर्ष रविवार को शुरू हो रहे हज के लिए 16 लाख से ज्यादा लोग पवित्र शहर पहुंच चुके हैं.
Haj Yatra Subsidy: कैसे शुरू हुई हज के लिए सब्सिडी, सरकार ने क्यों किया खत्म
हज एवं उमरा मंत्री मोहम्मद बेंतेन ने कहा कि कतर के हज यात्री कुवैत होते हुए यहां पहुंचे हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कतर के नागरिकों के हज करने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है.
रियाद ने पिछले साल जून में आतंकवाद को धन मुहैया कराने का आरोप लगाते हुए कतर के साथ सभी प्रकार के आर्थिक और यातायात संपर्क खत्म कर दिए थे.
अल्लाह के इस आदेश की वजह से हज यात्री शैतान को मारते हैं पत्थर
हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है और यह उन सभी के लिए अनिवार्य है जिनकी आर्थिक व शारीरिक स्थिति इसे करने की है.
VIDEO: हज सब्सिडी खत्म करना मोदी सरकार का अच्छा फैसला : नजमा हेपतुल्ला