विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

अगले महीने की 25 तारीख से खुलेंगे सिख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट

अगले महीने की 25 तारीख से खुलेंगे सिख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट
गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब (फोटो साभार: hemkunt.in)
देहरादून: उत्तराखंड स्थित सिखों के तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे। इस वर्ष धाम में हुई कम बर्फबारी को देखते हुए गुरुद्वारा कमेटी की ओर से धाम के कपाट पांच दिन पहले खोले जा रहे हैं।

पिछले वर्ष धाम के कपाट एक जून को खुले थे। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मंगलवार को राज्यपाल डा. के. पाल के साथ यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

अभी जमी है पांच फीट मोटी बर्फ की परत
इस बार हेमकुंड साहिब परिसर में करीब पांच फीट बर्फ जमी हुई है, जो पिछले वर्षो के मुकाबले काफी कम है।

गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि इस साल धाम के कपाट 25 मई को खुलने पर सहमति बनी है। यात्रा को लेकर तीर्थयात्री अभी से जानकारी भी लेने लगे हैं जिससे तीर्थयात्रा के अच्छे चलने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिख तीर्थस्थल, हेमकुंड साहिब, गुरुद्वारा, Sikh Pilgrimage, Hemkunt Sahib, Gurudwara