Guru Purnima 2022 Daan: आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) कहा जाता है. इस दिन का खास पौराणिक महत्व है. वैसे तो प्रत्येक दिन गुरु की पूजा करना उत्तम माना गया है, लेकिन आषाढ़ पूर्णिमा (Ashadha Purnima 2022) के दिन गुरु की पूजा (Guru Pujan) का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है. इस साल गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई को पड़ रहा है. इस दिन गुरुदेव को प्रसन्न करने के लिए उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही इस दिन गुरु के द्वारा दिए गए मंत्र का जाप करना भी अत्यंत शुभ माना गया है. इसके अलावा इस दिन दान का भी खास महत्व है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार गुरु पूर्णिमा पर राशि के अनुसार दान (Daan) करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा के दिन राशि के अनुसार किन चीजों का दान करना शुभ होता है.
गुरु पूर्णिमा के दिन राशि के अनुसार दान | Donation according to zodiac on Guru Purnima 2022
मेष- इस राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन लाल रंग के वस्त्र का दान कर सकते हैं. मान्यता है कि इससे आर्थिक संकट दूर हो सकता है.
वृषभ- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि के संबंधित लोग गुरु पूर्णिमा के दिन मिठाई का दान कर सकते हैं.
मिथुन- इस राशि के जातक को गुरु पूर्णिमा के दिन हरी मूंग की दाल का दान कर सकते हैं. इससे परिवार में परिवार में खुशियां बनी रहेंगी.
Sawan Masik Shivratri 2022: सावन की मासिक शिवरात्रि है इस दिन, जानें तिथि शुभ मुहूर्त और खास उपाय
कर्क- कर्क राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन जरुरतमंदों के बीच अनाज का दान कर सकते हैं. कहा जाता है इसके घर में बरकत बनी रहेगी.
सिंह- सिंह राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन गेहूं का दान कर सकते हैं. इससे मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
कन्या- कन्या राशि के जातकों को गुरु पूर्णिमा के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराना शुभ रहेगा.
तुला- इस राशि से संबंधित जातक गुरु पूर्णिमा के दिन कुंवारी कन्याओं को खीर का भोजन करा सकते हैं. मान्यतानुसार इस दिन ऐसा करने से ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी.
वृश्चिक- इस राशि के जातक गुरु पूर्णिम के दिन गाय को गुड़ खिलाएं तो बेहतर होगा.
धनु- धनु राशि के जातक इस दिन मंदिरों में दान करें तो अच्छा रहेगा. ऐसा करने से सुख-समृद्धि बढ़ेगी.
Sawan 2022: 14 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन, इन चीजों से जरूर करें भगवान शिव का अभिषेक, बरसेगी कृपा!
मकर- मकर राशि के लोग गुरु पूर्णिमा के दिन गरीबों के बीच कंबल बांटे तो बेहतर हो सकता है. इससे नौकरी-व्यापार में तरक्की हो सकती है.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के गुरु पूर्णिमा के दिन बड़-बुजुर्गों की सेवा करना अच्छा रहेगा. इसके अलावा इस दिन काली उड़द का भी दान कर सकते हैं.
मीन- मीन राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन गुरीबों के बीच बेसन से बनी मिठाइयां दान करेंगे तो अच्छा रहेगा. इससे मनोकामना पूरी हो सकती है.
Sawan Somvar 2022: सावन सोमवार का व्रत 4 या 5 रखना होता है अच्छा, जानें क्या रहेगा आपके लिए सही
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं