विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2020

Guru Purnima 2020: अपने गुरुओं को Whatsapp और Facebook स्टेटस से कहें Happy Guru Purnima

Guru Purnima 2020 Status: हर साल आषाढ़ मास (Asaadi Purnmina) की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. माना जाता है कि इसी दिन महाभारत के रचयिता गुरु वेद व्यास जी का जन्म हुआ था.

Guru Purnima 2020: अपने गुरुओं को Whatsapp और Facebook स्टेटस से कहें Happy Guru Purnima
Guru Purnima 2020 Status: आज देशभर में मनाई जा रही है गुरु पूर्णिमा.
नई दिल्ली:

Guru Purnima 2020: देशभर में आज यानी कि 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2020) मनाई जा रही है. हालांकि, इस साल कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण लोग हर साल की तरह गुरु पूर्णिमा का जश्न नहीं मना पाएंगे. आपको बता दें, हर साल आषाढ़ मास (Asaadi Purnmina) की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. माना जाता है कि इसी दिन महाभारत के रचयिता गुरु वेद व्यास जी का जन्म हुआ था. बता दें, हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है. माना जाात है गुरु के ही कारण मनुष्य को ज्ञान की प्राप्ती होती है और इस वजह से गुरुओं को प्रभु से भी ऊपर का दर्जा प्राप्त है. बता दें, गुरु पूर्णिमा के साथ-साथ आज चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2020) भी है. 

इस मौके पर हिंदू धर्म के लोग अपने गुरुओं की विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं और उनका आशिर्वाद लेते हैं. ऐसे में अगर आपने अभी तक गुरु पूर्णिमा का स्टेटस (Guru Purnima Status) अपडेट नहीं किया है तो फिक्र मत कीजिए. हम यहां आपके लिए गुरुओं के कुछ संदेश लाए हैं, जिन्हें आप अपने व्हॉट्स एप और फेसबुक (Whats App and Facebook Status) पर अपडेट कर सकते हैं या फिर अपने गुरुओं को भी भेज सकते हैं और उन्हें Happy Guru Purnima कह सकते हैं. 

धरती कहती, अंबर कहते, गुरू आप ही वो पावन नूर है, जिनसे रौशन हुआ जमाना

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः, गुरुः साक्षात्पर ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल?
लाख कीमती धन भला...गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

हीरे की तरह तराशा गुरु ने
जीवन को आसान बनाया गुरु ने

जैसा कि आप गुरु के साथ चलते हैं
आप अस्तित्व के प्रकाश में चलते हैं

गुरु ही मीत है, गुरु ही प्रीत है
गुरु ही जीवन है, गुरु ही प्रकाश है

गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं, 
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है...गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनाएं

गुरु होता सबसे महान,जो देता है सबको ज्ञान
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम 

गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं...शुभ गुरु पुर्णिमा

मां-बाप की मूरत है गुरु, कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु...शुभ गुरु पुर्णिमा

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण

संस्कार की सान पर, गुरु धरता है धार...नीर-क्षीर सम शिष्य के, कर आचार-विचार...शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरु से भेद न मानिए गुरु से रहे न दूर, गुरु बिन 'सलिल' मनुष्य है, आंखें रहते सूर...शुभ गुरु पूर्णिमा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com