विज्ञापन

Guru Gobind Singh Jayanti 2025: गुरु गोबिंद सिंह जी के ये 10 अनमोल वचन दिखाएंगे जीवन को नई राह 

Guru Gobind Singh Ji Jayanti: हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जाती है. इस अवसर पर आप गुरु गोबिंद सिंह जी के कहे अनमोल वचन पढ़ सकते हैं या सभी को भेज सकते हैं. 

Guru Gobind Singh Jayanti 2025: गुरु गोबिंद सिंह जी के ये 10 अनमोल वचन दिखाएंगे जीवन को नई राह 
Guru Gobind Singh Anmol Vachan: गुरु गोबिंद सिंह जी के अनमोल वचन सभी से करें साझा. 

Guru Gobind Singh Jayanti: गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के दसवें गुरु थे. गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिख धर्म को मजबूत किया था और अपने अनुयायियों को वे सच्चाई, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया करते थे. नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक, पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जाती है. इस साल पौष माह में सप्तमी तिथि की शुरूआत 5 जनवरी की रात 8:15 बजे हो रही है और इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 6 जनवरी 6:23 बजे होगा. इसीलिए 6 जनवरी, सोमवार के दिन गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जा रही है. इस खास अवसर पर आप भी सभी को शुभकामनाएं (Wishes) दे सकते हैं और गुरु गोबिंद सिंह जी के अनमोल वचन सभी से साझा कर सकते हैं. 

Aries Horoscope 2025: मेष राशि के लिए कैसा रहेगा यह साल, जानिए प्रेम संबंध, स्वास्थ्य और करियर के बारे में 

गुरु गोबिंद सिंह जी के अनमोल वचन | Guru Gobind Singh Ji Anmol Vachan 

  1. ईश्वर ने हमें जन्म दिया है ताकि हम संसार में अच्छे काम करें और बुराई को दूर करें.
  2. इंसान से प्रेम करना ही, ईश्वर की सच्ची आस्था और भक्ति है.
  3. अगर आप केवल भविष्य के बारे में सोचते रहेंगे तो वर्तमान भी खो देंगे.
  4. मैं उन लोगों को पसंद करता हूं जो सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं.
  5. भगवान के नाम के अलावा कोई मित्र नहीं है, भगवान के विनम्र सेवक इसी का चिंतन करते और इसी को देखते हैं.
  6. सत्कर्म कर्म के द्वारा, तुम्हे सच्चा गुरु मिलेगा और उसके बाद प्रिय भगवान मिलेंगे, उनकी मधुर इच्छा से, तुम्‍हें उनकी दया का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
  7. हमेशा अपने दुश्मन से लड़ने से पहले साम, दाम, दंड और भेद का सहारा लें और अंत में ही आमने-सामने के युद्ध में पड़ें.
  8. सबसे महान सुख और स्थायी शांति तब प्राप्त होती है जब कोई अपने भीतर से स्वार्थ को समाप्त कर देता है.
  9. भगवान के नाम के अलावा कोई मित्र नहीं है, भगवान के विनम्र सेवक इसी का चिंतन करते और इसी को देखते हैं.
  10. अच्छे कर्मों से ही आप ईश्वर को पा सकते हैं. अच्छे कर्म करने वालों की ही ईश्वर मदद करता है.

 (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com