विज्ञापन

Griha Pravesh Muhurt: नए साल में कब-कब पड़ रहे हैं गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त, यहां देखें लिस्ट

Griha Pravesh Muhurt 2025: गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. यहां जानिए इस साल गृह प्रवेश कब-कब करना अत्यंत शुभ रहेगा. 

Griha Pravesh Muhurt: नए साल में कब-कब पड़ रहे हैं गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त, यहां देखें लिस्ट
Griha Pravesh Shubh Muhurt: जानिए नए साल में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त कौनसे हैं. 

Griha Pravesh 2025: नए घर में कदम रखने को गृह प्रवेश कहा जाता है. यह जीवन के एक नए अध्याय का आगमन होता है इसीलिए गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त का खास ख्याल रखा जाता है. नक्षत्र, गृह और राशियों की चाल देखकर गृह प्रवेश का मुहूर्त सुनिश्चित किया जाता है. कोशिश यही होती है कि नए घर में कदम शुभ घड़ी में ही रखा जाए जिससे आने वाले समय में हर काम बन जाए और घर-परिवार पर किसी तरह की विपदा ना आए. यहां जानिए नए साल में कब-कब बन रहे हैं गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त. इन शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) में नए घर में कदम रखा जाए तो जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली आती है. 

एस्ट्रोलोजर ने बताया राशि के अनुसार किस चीज को रखना चाहिए वॉलेट में, नए साल में होगी तरक्की

साल 2025 में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त | Griha Pravesh Shubh Muhurt In 2025 

  • इस साल जनवरी के महीने में गृह प्रवेश के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. 
  • फरवरी के महीने में 6,7,8,14,15 और 17 तारीख को गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त पड़ रहा है.
  • मार्च 2025 में गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त 1, 5, 6, 14 और 15 तारीख को है. इस शुभ मुहूर्त में नए घर में कदम रखा जा सकता है. 
  • अप्रैल के महीने में सिर्फ एक दिन गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त पड़ रहा है. यह दिन है 30 अप्रैल. इस दिन गृह प्रवेश करना लाभकारी कहा जा रहा है. 
  • मई के महीने में गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त 1, 7, 8, 9, 10, 14, 17, 22, 23 और 28 तारीख को है. इन तारीखों पर गृह प्रवेश किया जा सकता है. 
  • जून (June) के महीने में 4 और 6 तारीख को गृह प्रवेश करना बेहद शुभ होगा. ये दोनों ही दिन गृह प्रवेश के लिए बेहद अच्छे हैं. 
  • जुलाई, अगस्त और सितंबर 2025 में गृह प्रवेश का कोई शुभ मुहूर्त नहीं पड़ रहा है. इसके बाद सीधा अक्टूबर में गृह प्रवेश किया जा सकेगा. अक्टूबर के महीने में गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त 23, 24 और 29 तारीख को है. इन दिनों पर गृह प्रवेश शुभ होगा. 
  • नवंबर में 3, 6, 7, 8, 14, 15, 24 और 29 तारीख को गृह प्रवेश किया जा सकता है. इसके बाद दिसंबर में 1, 5 और 6 तारीख को गृह प्रवेश करना बेहद शुभ होगा. 
कब नहीं करना चाहिए गृह प्रवेश 

पंचांग के अनुसार, अमावस्या, चतुर्थी, नवमी, चतुर्दशी, पूर्णिमा और शनिवार के दिन गृह प्रवेश करने से परहेज करना चाहिए. इन दिनों पर गृह प्रवेश करना शुभ नहीं होता है. 

जरूर करें यह एक काम 

जब भी आप गृह प्रवेश कर रहे हों तो घर के मुख्य द्वार पर ॐ या स्वास्तिक का चिन्ह जरूर बनाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com