Maa lakshmi Ji Upay: हर कोई चाहता है कि उसके घर में धन और ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) का वास हो. इसके लिए कई भक्त माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना और व्रत करते हैं. माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस दिन कुछ उपाय भी किए जाते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको जानकारी दे रहे हैं. मां लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए लोग घर में मां लक्ष्मी की तस्वीर या फिर प्रतिमा स्थापित करते हैं.
Puja Path Ke Niyam: पूजा के दौरान भूलकर भी न करें इन बर्तनों का इस्तेमाल, जानिए वजह
मान्यता है कि देवी लक्ष्मी की कई ऐसी तस्वीरें हैं, जिन्हें घर में लगाने से हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है. आइए जानते है घर में मां लक्ष्मी की किन तस्वीरों को लगाने से आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है और सभी कष्ट दूर हो सकते हैं.
Shivratri Songs 2022: घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी के लिए भक्त करते हैं भोलेनाथ के ये भजन
घर में लगाएं मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर
धन की देवी मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू माना जाता है. बता दें कि देवी लक्ष्मी की तस्वीर में हाथी (Elephant in Goddess Lakshmi Photo) का होना बेहद ही शुभ माना जाता है. कहते हैं घर में माता लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाने से उनकी कृपा बनी रहती है.
मान्यता है कि घर में महालक्ष्मी के दोनों ओर हाथी बहते पानी में खड़े हैं और सिक्कों की बारिश कर रहे हैं, तो ऐसी तस्वीर घर में लगाने से आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी.
अगर माता लक्ष्मी की तस्वीर में हाथी अपनी सूंड में कलश लिए हुए खड़े हैं तो ऐसी तस्वीर को भी अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि इससे घर में सुख शांति बनी रहती है.
यदि माता लक्ष्मी की प्रतिमा के पास हाथी अपनी सूंड से जल बरसाता हुआ खड़ा है, तो ऐसी तस्वीर शुभता का प्रतीक मानी जाती हैं. मान्यता है कि घर में ऐसी तस्वीर लगाने से धन का आगमन होता है. इसके अलावा आमदनी के नए रास्ते खुलते हैं.
कहते हैं कि मां लक्ष्मी को कमल का फूल अति प्रिय है. माना जाता है कि कमल पर विराजमान मां लक्ष्मी (Lakshmi ji sitting on lotus) की तस्वीर घर में लगाने से आर्थिक समस्या दूर होती है. इसके साथ ही धन के नए रास्ते बनने लगते हैं.
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. घर में श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी की साथ वाली तस्वीर (Goddess Lakshmi and lord Vishnu together) लगाने से धन का आगमन होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है.
घर में ऐसी तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है, जिसमें मां लक्ष्मी दोनों हाथों से धन बरसा रही हों.
तस्वीर में माता लक्ष्मी मुस्कुरा रही हो तो घर में ऐसी तस्वीर लगाना मंगलदायी माना जाता है.
मान्यता है कि माता लक्ष्मी जी की तस्वीर में अगर धन कुबेर भी हो (Kuber photo with lakshmi ji) तो ऐसी तस्वीर को घर में लगाना उत्तम माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
"भगवान का आशीर्वाद है, जनता हमारे साथ है": हरीश रावत ने जीत का जताया विश्वास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं