Bholenath Latest Songs: सनातन धर्म में प्रभु की भक्ति के लिए भजनों का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि प्रभु के गीत मन के साथ-साथ पूरे वातावरण को शुद्ध, पवित्र और शक्ति संपन्न बना देते हैं. सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. इसी क्रम में सोमवार का दिन भोलेनाथ (Bholenath) को समर्पित होता है. इस दिन देवों के देव महादेव (Mahadev) को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त विधि-विधान से उनकी पूजा और भजन करते हैं. भगवान भोलेनाथ (Lord Shiva) के भक्तों के लिए आज हम लेकर आए हैं कुछ खास भजन, जिन्हें वे सुन और गा सकते हैं. मान्यता है कि भजनों को सुनने या गाने से घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी आती है.
Puja Path Ke Niyam: पूजा के दौरान भूलकर भी न करें इन बर्तनों का इस्तेमाल, जानिए वजह
बता दें कि भक्त मांगलिक कार्यों और पूजा पाठ के बाद भजनों से प्रभु की भक्ति करते हैं. वैसे तो मंदिर हो या घर कहीं भी कभी भी भजन-कीर्तन किया जा सकता है. माना जाता है कि किसी भी भजन की शुरुआत भगवान गौरी गणेश के भजनों से होती है, उसके बाद भगवान शिव, राधे-कृष्ण, माता जी के भजन गाए जाते हैं. भजनों के आखिर में हनुमान जी या लांगुरिया भजन गाए जाते हैं.
भगवान शिव के भजन | Lord Shiva Bhajan
शिव कैलाशों के वासी
'शिव कैलाशों के वासी' गाना हंसराज रघुवंशी द्वारा गाया गया है, जो कि बेहद प्रसिद्ध. इस मधुर गाने को सुनकर हो सकता है आप भी प्रभु की भक्ति में लीन हो जाएं. कहते हैं कि महादेव का यह गीत भक्त काफी सुनना और गाना पसंद करते हैं.
कौन है वो कान है
कहते हैं कि कैलाश खेर की आवाज में 'कौन है वो कौन है कहां से वो आया चारों दिशाओं में है उसकी ही माया' गाना शिव भक्तों को काफी पसंद है. मान्यता है कि भोलेनाथ के इस गीत को सुनकर भक्त बाबा की भक्ति में मग्न हो जाते हैं.
नमो नमो शंकरा
भगवान शिव को समर्पित यह गाना काफी मधुर है. कहते हैं कि 'नमो नमो शंकरा' गाना गायक अमित त्रिवेदी की आवाज में भक्तों का मन मोह लेता है, जिसे सुनकर लोग भोलेनाथ का मन ही मन स्मरण करने लगते हैं.
आदियोगी
कैलाश खेर की आवाज में आदियोगी यह गाना शिव के स्वरूप और उनकी विशेषताओं को वर्णन कर रहा है. आप भी इस गीत का आनंद उठा सकते हैं और प्रभु का स्मरण कर सकते हैं. कहा जाता है कि यह गाना कई शिव भक्तों को पसंद है.
शिव तांडव
मान्यता है कि शिव तांडव हर शिव भक्त को पसंद है. शंकर माहादेवन की आवाज में यह शिव तांडव आपके मन को छू सकता है.
"भगवान का आशीर्वाद है, जनता हमारे साथ है": हरीश रावत ने जीत का जताया विश्वास
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं