विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 10, 2022

Shivratri Songs 2022: घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी के लिए भक्त करते हैं भोलेनाथ के ये भजन

Special Bhajan: मान्यता है कि प्रभु के गीत मन के साथ-साथ पूरे वातावरण को शुद्ध, पवित्र और शक्ति संपन्‍न बना देते हैं. भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए आज हम लेकर आए हैं कुछ खास भजन, जिन्हें वे सुन और गा सकते हैं. मान्यता है कि भजनों को सुनने या गाने से घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी आती है.

Read Time: 4 mins
Shivratri Songs 2022: घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी के लिए भक्त करते हैं भोलेनाथ के ये भजन
Lord Shiva Songs 2022: क्यों भक्त सुनते और करते हैं भगवान शिव के ये भजन

Bholenath Latest Songs: सनातन धर्म में प्रभु की भक्ति के लिए भजनों का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि प्रभु के गीत मन के साथ-साथ पूरे वातावरण को शुद्ध, पवित्र और शक्ति संपन्‍न बना देते हैं. सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. इसी क्रम में सोमवार का दिन भोलेनाथ (Bholenath) को समर्पित होता है. इस दिन देवों के देव महादेव (Mahadev) को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त विधि-विधान से उनकी पूजा और भजन करते हैं. भगवान भोलेनाथ (Lord Shiva) के भक्तों के लिए आज हम लेकर आए हैं कुछ खास भजन, जिन्हें वे सुन और गा सकते हैं. मान्यता है कि भजनों को सुनने या गाने से घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी आती है.

Puja Path Ke Niyam: पूजा के दौरान भूलकर भी न करें इन बर्तनों का इस्तेमाल, जानिए वजह

बता दें कि भक्त मांगलिक कार्यों और पूजा पाठ के बाद भजनों से प्रभु की भक्ति करते हैं. वैसे तो मंदिर हो या घर कहीं भी कभी भी भजन-कीर्तन किया जा सकता है. माना जाता है कि किसी भी भजन की शुरुआत भगवान गौरी गणेश के भजनों से होती है, उसके बाद भगवान शिव, राधे-कृष्ण, माता जी के भजन गाए जाते हैं. भजनों के आखिर में हनुमान जी या लांगुरिया भजन गाए जाते हैं. 

Shri Radha Kripa Kataksh Stotra: सांसारिक इच्छाओं की पूर्ति के लिए होली पर किया जाता है इस स्तोत्र का पाठ

7r4rjp58

भगवान शिव के भजन | Lord Shiva Bhajan

शिव कैलाशों के वासी

'शिव कैलाशों के वासी' गाना हंसराज रघुवंशी द्वारा गाया गया है, जो कि बेहद प्रसिद्ध. इस मधुर गाने को सुनकर हो सकता है आप भी प्रभु की भक्ति में लीन हो जाएं. कहते हैं कि महादेव का यह गीत भक्त काफी सुनना और गाना पसंद करते हैं.

कौन है वो कान है

कहते हैं कि कैलाश खेर की आवाज में 'कौन है वो कौन है कहां से वो आया चारों दिशाओं में है उसकी ही माया' गाना शिव भक्तों को काफी पसंद है. मान्यता है कि भोलेनाथ के इस गीत को सुनकर भक्त बाबा की भक्ति में मग्न हो जाते हैं.

p5c83ubo

नमो नमो शंकरा

भगवान शिव को समर्पित यह गाना काफी मधुर है. कहते हैं कि 'नमो नमो शंकरा' गाना गायक अमित त्रिवेदी की आवाज में भक्तों का मन मोह लेता है, जिसे सुनकर लोग भोलेनाथ का मन ही मन स्मरण करने लगते हैं. 

आदियोगी

कैलाश खेर की आवाज में आदियोगी यह गाना शिव के स्वरूप और उनकी विशेषताओं को वर्णन कर रहा है. आप भी इस गीत का आनंद उठा सकते हैं और प्रभु का स्मरण कर सकते हैं. कहा जाता है कि यह गाना कई शिव भक्तों को पसंद है.

lord shiva

शिव तांडव

मान्यता है कि शिव तांडव हर शिव भक्त को पसंद है. शंकर माहादेवन की आवाज में यह शिव तांडव आपके मन को छू सकता है. 

"भगवान का आशीर्वाद है, जनता हमारे साथ है": हरीश रावत ने जीत का जताया विश्‍वास 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Yogini Ekadashi 2024: आज रखा जा रहा है योगिनी एकादशी का व्रत, जानिए पूजा का मुहूर्त और विधि
Shivratri Songs 2022: घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी के लिए भक्त करते हैं भोलेनाथ के ये भजन
लड्डू गोपाल की सेवा में है भोग का बहुत महत्व, जानिए दिन के अनुसार किस चीज से लगाना चाहिए भोग
Next Article
लड्डू गोपाल की सेवा में है भोग का बहुत महत्व, जानिए दिन के अनुसार किस चीज से लगाना चाहिए भोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;