विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

भगवान बदरीनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष छह मई को खुलेंगे

भगवान बदरीनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष छह मई को खुलेंगे
उत्तराखंड की उंची पहाड़ियों पर स्थित हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान बदरीनाथ के कपाट इस वर्ष छह मई को खुलेंगे. बसंत पंचमी के मौके पर निकाले गए एक मुहूर्त के अनुसार, मंदिर के कपाट तड़के सवा चार बजे श्रद्वालुओं के लिये खोल दिए जाएंगे. सर्दियों में भीषण ठंड और बर्फवारी की चपेट में रहने के कारण बदरीनाथ समेत गढवाल के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित सभी चारों धामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्वालुओं के लिये बंद कर दिये जाते हैं जो अगले साल अप्रैल-मई में दोबारा खोले जाते हैं.
  
बदरीनाथ हिंदुओं का सबसे बड़ा धाम है और इसे मोक्ष धाम भी कहा जाता है. मान्यता है कि यहां जाने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है. अन्य दो धामों, उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट इस साल अक्षय तृतीया के दिन श्रद्वालुओं के लिये खुलेंगे जबकि केदारनाथ धाम के खुलने का मुहुर्त महाशिवरात्रि के पर्व पर निकाला जायेगा.
  
हर साल अप्रैल-मई से अक्टूबर-नवंबर के बीच के छह माह के चार धाम यात्रा सीजन में देश विदेश से लाखों श्रद्वालु और पर्यटक इन धामों के दर्शन के लिये पहुंचते हैं और इसे गढ़वाल क्षेत्र की आर्थिकी की रीढ़ माना जाता है.

आस्था सेक्शन से जुड़े अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव में बप्पा को लगाएं उनकी प्रिय चीजों का भोग, पूरी होगी सभी मनोकामना
भगवान बदरीनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष छह मई को खुलेंगे
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com