विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2022

Ganesh Jayanti: माघ मास में आज गणेश जयंती पर करें इस आरती का पाठ, पूरी होगी मन की मुराद

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का जन्मदिन मनाया जाता है. गणेश जयंती को गणेश चतुर्थी, माघ विनायक चतुर्थी और वरद चतुर्थी के नाम से जानते हैं. इस दिन गौरी गणेश के पूजन के बाद इस आरती को करना शुभ माना जाता है.

Ganesh Jayanti: माघ मास में आज गणेश जयंती पर करें इस आरती का पाठ, पूरी होगी मन की मुराद
आज गणेश जयंती पर करें इस आरती का पाठ
नई दिल्ली:

हिंदू धर्म में माघ के महीने (Magha Month) का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी (Magh Month Chaturthi) तिथि के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का जन्मदिन (Ganesh Ji Janamdin) मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्रीगणेश की पूजा-उपासना विधि पूर्वक की जाती है. गणेश जयंती को गणेश चतुर्थी, माघ विनायक चतुर्थी और वरद चतुर्थी के नाम से जानते हैं. पुराणों में माघ के महीने को मोक्ष का महीना माना गया है.

ऐसा माना जाता है कि इस महीने में गंगा-यमुना आदि पवित्र नदियों में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है. इस दिन गौरी गणेश के पूजन के बाद इस आरती को करना शुभ माना जाता है. वैसे भी किसी भी भगवान की पूजा आरती के बिना अधूरी मानी जाती है.

q4gf4tjo

भगवान गणेश जी की आरती |  Ganesh Ji Ki Aarti

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा।।
एकदंत दयावंत चार भुजा धारी।
माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी।।

ofsd3n1g


पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा।
लड्डू के भोग लगे संत करें सेवा।।
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा।।

ddfppfd8


अंधे को आंख देत कोढिन को काया।
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया।।
'सूर' श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा।।

vf5v2tp


जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा।।


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com