विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2023

यहां जानिए कैसे शुरू हुई यह कांवड़ यात्रा और कौन थे पहले कांवड़िए

सावन के महीने में आखिर कांवड़ यात्रा पर निकलने के पीछे की धार्मिक मान्यता (kanvad yatra story) क्या है और पहले कांवड़ यात्री कौन थे, इसकी जानकारी डिटेल में हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं. 

यहां जानिए कैसे शुरू हुई यह कांवड़ यात्रा और कौन थे पहले कांवड़िए
Kanvad yatra history : कुछ प्रचलित मान्यताओं में भगवान राम को भी पहला कांवड़ यात्री माना गया है.

Sawan & Kavad yatra 2023 : शिव जी की भक्ति में डूबने वाला महीना सावन 4 जुलाई से शुरू हो चुका है. बीते 10 जुलाई दिन सोमवार को पहला सोमवार का व्रत रखा गया है भक्तों द्वारा. इस पवित्र महीने में व्रत करने के साथ भक्त कांवड़ में गंगाजल भरकर कांवड़ यात्रा (Kanwar yatra 2023) पर भी निकलते हैं. सावन के महीने में आखिर कांवड़ यात्रा पर निकलने के पीछे की धार्मिक मान्यता (kanwar yatra story) क्या है और पहले कांवड़िए कौन थे इसकी जानकारी डिटेल में हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं. 

पहले कांवड़िए कौन थे

मान्यता है कि सबसे पहले कांवड़ यात्रा भगवान परशुराम (Parshuram) ने की थी. मान्यता है कि उन्होंने कांवड़ में गंगाजल (gangajal) भरकर उत्तर प्रदेश के बागपत (Bagpat) के पास बना पुरा महादेव का जलाभिषेक (jalabhishek) किया था. मान्यता है कि यह गंगाजल भगवान परशुराम गढ़मुक्तेश्वर (Garhmukteshwar) से कांवड़ में भरकर लाए थे जिससे उन्होंने शिवलिंग (shivling) का अभिषेक किया था.

वहीं, पहले कांवड़िए में श्रवण कुमार (Shravan Kumar) का भी नाम आता है. मान्यता है कि श्रवण कुमार ने त्रेता युग में अपने नेत्रहीन माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर तीर्थ यात्रा करवाई थी. उन्होंने कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार में गंगा स्नान कराया और वापस जाते समय गंगाजल लेकर आए थे, तभी से कांवड़ यात्रा शुरू हुई. 

कुछ प्रचलित मान्यताओं में भगवान राम को भी पहला कांवड़ यात्री माना गया है. बिहार राज्य के सुल्तानगंज से कांवड में गंगाजल भरकर बाबा धाम के शिवलिंग का अभिषेक किया था. तभी से कांवड़ यात्रा की शुरूआत मानी जाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Jet Set Go: रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com