विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2016

बौद्ध धर्म को भारत से चीन ले जाने वाले ह्वेनसांग की जीवनी पर बनी फिल्म होगी अप्रैल में रिलीज

बौद्ध धर्म को भारत से चीन ले जाने वाले ह्वेनसांग की जीवनी पर बनी फिल्म होगी अप्रैल में रिलीज
फाइल फोटो
बीजिंग: चीन के विख्यात भिक्षु ह्वेनसांग की भारत की 17 वर्षों की यात्रा पर बनी चीनी-भारतीय फिल्म चीन और भारत के थियेटरों में आगामी 29 अप्रैल को रिलीज होगी।

इस फिल्म का नाम भी ‘ह्वेनसांग’ ही है। भारत से बौद्ध धर्म को चीन में ले जाने का श्रेय ह्वेनसांग को दिया जाता है।

ह्वेनसांग तांग वंश के काल में भारत पहुंचे थे, तब भारत का सम्राट थानेश्वर और कन्नौज के शासक हर्षवधन को माना जाता था।  

आधिकारिक मीडिया ने फिल्म निर्माण से जुड़े अधिकारी के हवाले से कहा कि फिल्म को बनाने में एक साल का समय लगा। फिल्म को शूटिंग चीन और भारत दोनों देशों में की गई है। फिल्म का निर्देशन हूओ जियानकी ने किया है और कला निर्देशन वोंग कार वाई ने किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बौद्ध भिक्षु , बौद्ध धर्म, ह्वेनसांग, Buddhist Monk, Buddhism, Hiuen Tsang
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com