हिंदू धर्म में एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) का विशेष महत्व माना जाता है. एकादशी तिथि (Ekadashi Tithi) भगवान श्री हरि विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित है. एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु का विधि-विधान से पूजन और व्रत किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर माह में दो एकादशी पड़ती हैं. एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में. इसी तरह साल में कुल 24 एकादशी मनाई जाती हैं.
एकादशी व्रत सभी व्रतों में सबसे कठिन माना जाता है. वैसे तो हर एकादशी के व्रत का अपना एक अलग महत्व होता है, लेकिन सभी एकादशी के व्रत के लिए नियम एक ही होते हैं. मान्यता है कि एकादशी का व्रत भगवान श्री हरि विष्णु को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए रखा जाता है. कहते हैं कि इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. आइए जानते हैं साल 2022 में कब-कब और किस दिन रखे जाएगे ये एकादशी व्रत.
Vijaya Ekadashi 2022: विजया एकादशी के दिन पूजा के समय किया जाता है इस कथा का पाठ
एकादशी तिथियां | Ekadashi 2022 Date Vrat Calendar
पौष पुत्रदा एकादशी जनवरी 13, 2022, बृहस्पतिवार
षटतिला एकादशी जनवरी 28, 2022, शुक्रवार
जया एकादशी फरवरी 12, 2022, शनिवार
विजया एकादशी फरवरी 26, 2022, शनिवार
गौण विजया एकादशी फरवरी 27, 2022, रविवार
आमलकी एकादशी मार्च 14, 2022, सोमवार
पापमोचिनी एकादशी मार्च 28, 2022, सोमवार
कामदा एकादशी अप्रैल 12, 2022, मंगलवार
वैष्णव कामदा एकादशी अप्रैल 13, 2022, बुधवार
बरूथिनी एकादशी अप्रैल 26, 2022, मंगलवार
मोहिनी एकादशी मई 12, 2022, बृहस्पतिवार
अपरा एकादशी मई 26, 2022, बृहस्पतिवार
निर्जला एकादशी जून 10, 2022, शुक्रवार
गौण निर्जला एकादशी जून 11, 2022, शनिवार
योगिनी एकादशी जून 24, 2022, शुक्रवार
देवशयनी एकादशी जुलाई 10, 2022, रविवार
कामिका एकादशी जुलाई 24, 2022, रविवार
श्रावण पुत्रदा एकादशी अगस्त 8, 2022, सोमवार
अजा एकादशी अगस्त 23, 2022, मंगलवार
परिवर्तिनी एकादशी सितम्बर 6, 2022, मंगलवार
वैष्णव परिवर्तिनी एकादशी सितम्बर 7, 2022, बुधवार
इन्दिरा एकादशी सितम्बर 21, 2022, बुधवार
पापांकुशा एकादशी अक्टूबर 6, 2022, बृहस्पतिवार
रमा एकादशी अक्टूबर 21, 2022, शुक्रवार
देवुत्थान एकादशी नवम्बर 4, 2022, शुक्रवार
उत्पन्ना एकादशी नवम्बर 20, 2022, रविवार
मोक्षदा एकादशी दिसम्बर 3, 2022, शनिवार
वैष्णव मोक्षदा एकादशी दिसम्बर 4, 2022, रविवार
सफला एकादशी दिसम्बर 19, 2022, सोमवार
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं