विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2019

Eid ul Fitr 2019: इन मैसेजेस के साथ सभी को दिल से कहें ईद मुबारक

Eid Mubarak Messages: ईद के दौरान आप फटाफट इन मैसेजेस को भेज सबको मुबारकबाद (Eid Mubarak Messages) दे पाएं. बता दें, इस बार मीठी ईद 5 या 6 जून को हो सकती है. 

Eid ul Fitr 2019: इन मैसेजेस के साथ सभी को दिल से कहें ईद मुबारक
Eid Mubarak Messages
नई दिल्ली:

ईद का मुबारक (Eid al-fitr 2019) दिन आने वाला है. रमज़ान (Ramadan) की आखिरी रात को चांद देखकर ईद (Mithi Eid 2019) का दिन तय किया जाएगा. इस दिन की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं. ईद (Eid) के दिन पहने जाने वालों कपड़ों की खरीदारी, घर की सेवइयां, बच्चों के लिए तोहफे आदि अभी के रखे जा रहे हैं. इसके अलावा ईद की मुबारकबाद देने के लिए खास तैयारियां भी जारी हैं. लेकिन आप इस ईद को और भी खास बनाने के लिए ईद के खास मैसेजेस (Eid Messages) को अभी से अपने फोन में सेव करके रख लें. ताकि ईद के दौरान आप फटाफट इन मैसेजेस को भेज सबको मुबारकबाद (Eid Mubarak Messages) दे पाएं. बता दें, इस बार मीठी ईद 5 या 6 जून को हो सकती है. 

Eid Mehndi Design: ईद के मौके पर लगाएं मेहंदी के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स

ईद का त्योहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक

Eid al-Fitr 2019: ईद का चांद तुम ने देख लिया, चांद की ईद हो गई होगी...ईद के लिए शानदार शायरी

h6rpl5ao

Eid Mubarak Messages


हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक

spcnccmg

Eid Mubarak Messages


अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करे
ईद मुबारक

prfq6hdg

Eid Mubarak Messages


ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो
आपके हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक

ogncokp

Eid Mubarak Messages


ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन
आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के एक दिन
ईद मुबारक

2pj8o6sg

Eid Mubarak Messages


चुपके से चांद की रोशनी छू जाएं आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक

8d46t8lo

Eid Mubarak Messages


ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक
और हम भी कहते हैं आपको "ईद मुबारक"

2labo1u8

Eid Mubarak Messages


दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
आप को ईद मुबारक

pmvm87d8

Eid Mubarak Messages


आगाज़ ईद है अंजाम ईद है
सच्चाई पर चलो तो हर गम ईद है
जिसने भी रोजे रखे उन सबके वास्ते
अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है
आप सभी को ईद मुबारक

6jdpj9qg

Eid Mubarak Messages


कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक

bet52q4g

Eid Mubarak Messages

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com