शरद नवरात्रि चल रहे हैं और दुर्गा मां (Maa Durga) के भक्त इन 9 दिनों नवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनो हैं. जगह-जगह दुर्गा पूजा (Durga Puja) के लिए पंडाल लगाएं जाते हैं. कई जगहों पर रामलीला (Ramlila भी दिखाई जाती है, लेकिन कोविड के चलते इसका आयोजन कम किया गया है. कई जगहों पर पूरे 9 दिनों तक हर रोज़ माता का जगराता होता है. अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन (Kanya Pujan) किया जाता है. कन्याओं को भोजन करवाया जाता है और उन्हें दक्षिणा दी जाती है. इसके बाद 10वें दिन दशहरा (Dussehra) बड़े जोर शोर से मनाया जाता है. दशहरा को वियजदशमी (Vijayadashami) भी कहा गया है. आप भी भक्ति के रंग में रंगे हैं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नवरात्रि की बधाई देना चाहते हैं. तो हम यहां पर आपको कुछ नवरात्रि के संदेश बता रहे हैं.
नवरात्रि के मैसेजेस (Navratri Messages in Hindi)
जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे
माता तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे...
Jai Mata Di
चारों तरफ जय माता दी जय माता दी छाई हुई है
फिर ये वृद्धआश्रमों में किसकी 'मां' आई हुई है
Shubh Navratri 2021
हे मां तू शोक दुख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी
चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी
Navratri 2021 की शुभकामनाएं
माता का हाथ पकड़कर रखिए
लोगों के पांव पकड़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी
Navratri
सदा भवानी दाहिनी, सन्मुख रहे गणेश
पंच देव मिल रक्षा करें ब्रम्हा विष्णु महेश।
Navratri 2021
यूं ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे
तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे
Happy Navratri 2021
मैं तो पत्थर हूं, मेरी माता शिल्पकार है मेरी
हर तारीफ के वो ही असली हकदार है
Happy Navratri
दूर करे भय भक्त का, दुर्गा मां का रूप
बल और बुद्धि बढ़ाये, मां देती सुख की धूप
शुभ नवरात्रि
हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश
जो मां दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश
माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश,
भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण।
मां तेरे चरणों में जो थोड़ी-सी जगह मिल जाती
मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती
नवरात्रि की शुभकामनाएं
माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं,
माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं
Shubh Navratri
मां जब भी तुझको पुकारा हैं
बिन मांगे सब पाया है...
Happy Navratri
कितना भी लिखो इसके लिये कम हैं
सच हैं ये कि मां तू हैं, तो हम हैं
Happy Navratri
आंखे चाहे खोलूं या बंद करूं
हर पल माता तेरा दर्श करूं
Happy Navratri
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने 'कू' (Koo App) पर दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'समस्त देशवासियों को श्री दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.'
उत्तर प्रदेश के मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए 'कू' (Koo App) किया, 'हे मां! सभी प्रदेशवासियों पर आपकी कृपा बनी रहे. यही प्रार्थना, यही कामना है.'
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए 'कू' (Koo App) किया, 'श्वेते वृषे समारूढ़ा श्वेतांबर धरा शुचि:। महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा॥ आपको #दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं